2014-03-29 15:40:30

ग्रीक के राष्ट्रपति कारोलोस वाटिकन सिटी में


वाटिकन सिटी, शनिवार 28 मार्च, 2014 (सेदोक,वीआर): ग्रीक के राष्ट्रपति कारोलोस पापौलियस ने शुक्रवार 28 मार्च प्रातः वाटिकन सिटी के प्रेरितिक प्रासाद में संत पापा फ्राँसिस से मुलाक़ात की।
वाटिकन प्रेस कार्यालय से जारी एक वक्तव्य के अनुसार 35 मिनटों तक चली दोनों नेताओं की वार्ता सौहार्दपूर्ण रही। वार्ता में जिन मुद्दों पर विचार-विमर्श किये गये उनमें धार्मिक समुदायों को कानूनी दर्ज़ा दिये जाने, समाज में धर्म की भूमिका और अन्तरकलीसियाई सहयोग आदि प्रमुख थे।
दोनों नेताओं ने वार्ता के दौरान आर्थिक मंदी के बारे में चिन्ता जतायी। राष्ट्रपति कारोलोस ने संत पापा को यूरोपीय संघ में ग्रीक के योगदानों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी । संत पापा ने मध्यपूर्वी राष्ट्रों में ईसाइयों की स्थिति और राजनीतिक अस्थिरता और उन राष्ट्रों के प्रति अपनी चिन्तता व्यक्त की जहाँ विभिन्न संघर्षों के कारण क्षेत्र नकारात्मक रूप से प्रभावित है।
वार्ता की समाप्ति के पूर्व ग्रीक के राष्ट्रपति कारोलोस ने संत पाप को दो खण्ड वाली किताब ‘द स्पेलन्डर ऑफ़ ऑर्थोडॉक्सी दिये और संत पापा ने शांति दूत का एक मेडल और प्रेरितिक प्रबोधन एवानजेलियुम गौदियुम अर्था आनन्द का सुसमाचार की एक प्रति भेंट की।
संत पापा ने मिलने के बाद राष्ट्रपति कारोलोस ने वाटिकन सेक्रटरी ऑफ़ स्टेट कार्डिनल पियेतरो पारोलिन और वाटिकन राज्य मामलों के सचिव महाधर्माध्यक्ष दोमिनिके मम्बेरती से मुलाक़ात की।








All the contents on this site are copyrighted ©.