2014-03-27 12:45:48

वाटिकन सिटीः अमरीका के राष्ट्रपति सन्त पापा फ्राँसिस से मिले


वाटिकन सिटी, 27 मार्च सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन में गुरुवार 27 मार्च को अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा सन्त पापा फ्राँसिस से मिले।

वाटिकन की आधिकारिक भेंट करनेवाले राष्ट्रपति ओबामा नवें अमरीकी राष्ट्रपति हैं।

गुरुवार को, रोम समयानुसार प्रातः साढ़े दस बजे, वाटिकन स्थित प्रेरितिक प्रासाद में, वाटिकन की परम्परानुसार, स्विज़ गार्ड्स एवं परिचारियों के नेतृत्व में, राष्ट्रपति ओबामा ने अपने शिष्ठमण्डल के साथ सन्त पापा की लाईब्रेरी में प्रवेश किया।

सन्त पापा फ्राँसिस ने राष्ट्रपति ओबामा एवं उनके शिष्ठमण्डल का हार्दिक स्वागत किया जिसके उत्तर में बराक ओबामा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, "मेरे लिये यहाँ होना वास्तव में अद्भुत है। यह महान सम्मान की बात है। मैं आपका बड़ा प्रशंसक हूँ।"

राष्ट्रपति ओबामा के साथ अमरीका के राज्य सचिव जॉन केरी भी उपस्थित थे जिन्होंने अपने समकक्ष वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन के साथ बातचीत की। इनके अतिरिक्त, परमधर्मपीठ के लिये अमरीका के राजदूत केनथ हैकट भी शिष्ठमण्डल में मौजूद थे।

गुरुवार 27 मार्च की मुलाकात सन्त पापा फ्रांसिस के साथ राष्ट्पति ओबामा की पहली औपचारिक मुलाकात थी। इससे पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने सन् 2009 में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें से वाटिकन में मुलाकात की थी।

दोनों नेताओं के बीच सम्पन्न व्यक्तिगत बातचीत लगभग एक घण्टे तक जारी रही। गोपनीयता की परम्परा को बरकरार रखते हुए बातचीत का विवरण प्रकाशित नहीं किया गया तथापि, अनुमान है कि विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की गई।

मुलाकात के अवसर पर राष्ट्रपति ओबामा ने सन्त पापा को वाईट हाऊस के उपवन में लगे फलों एवं सब्जियों के बीजों से भरी एक टोकरी अर्पित की। अमरीकी अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष के आरम्भ में वाटिकन उद्यान को जनता के लिये खोलने के सम्मान में यह भेंट, सन्त पापा फ्राँसिस को अर्पित की गई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.