2014-03-26 11:29:51

वाटिकन सिटीः कलीसियाई सम्मेलन विवाह एवं परिवार के सौन्दर्य पर केन्द्रित


वाटिकन सिटी, 26 मार्च सन् 2014 (सेदोक): काथलिक कलीसिया द्वारा आयोजित "विश्व के परिवारों का आठवाँ सम्मेलन" आगामी वर्ष 22 से 27 सितम्बर तक अमरीका के फिलाडेलफिया शहर में सम्पन्न होगा।

वाटिकन में परिवार सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष विन्चेन्सो पालिया तथा फिलाडेलफिया के महाधर्माध्यक्ष चार्ल्स जोसफ कापुत ने सोमवार को वाटिकन प्रेस कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में सन् 2015 के लिये निर्धारित विश्व परिवार सम्मेलन की प्रस्तावना की।

महाधर्माध्यक्ष विन्चेन्सो पालिया ने कहा कि उक्त सम्मेलन, "काथलिक कलीसिया के लिये परिवार की केन्द्रभूत भूमिका की परिपुष्टि करता है।"

उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह के लिये निर्धारित विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा में विश्व के धर्माध्यक्ष सुसमाचार उदघोषणा की पृष्टभूमि में परिवारों के समक्ष प्रस्तुत चुनौतियों का अध्ययन करेंगे।

उन्होंने कहा कि अध्ययन का आरम्भिक बिन्दु एवं दिशानिर्देश सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा दिया गया है और वह है "परिवार एवं विवाह का सौन्दर्य, ऐसी वास्तविकता का वैभव जो सहज एवं सरल होने के साथ-साथ गहन भी है, जीवन के अन्य पहलुओं की तरह ही हर्ष, आशा, बोझ एवं पीड़ा का संयोग है।"

महाधर्माध्यक्ष विन्चेन्सो पालिया ने कहा कि आगामी विश्व परिवार सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य सभी लोगों को स्मरण दिलाना है कि हम मानवजाति का एक परिवार हैं तथा हमें साथ मिलकर यथार्थ सुख के पथ पर अग्रसर होना है।








All the contents on this site are copyrighted ©.