2014-03-26 11:33:17

केरलः अदालत ने दमिश्क यात्रा के लिये काथोलिकोस का पासपोर्ट किया जारी


केरल, 26 मार्च सन् 2014 (ऊका समाचार): केरल की एक अदालत ने विश्वव्यापी सिरियाई ऑरथोडोक्स कलीसिया के धर्मगुरु प्राधिधर्माध्यक्ष इग्नेशियस ज़ाका प्रथम के अन्तिम संस्कार में शरीक होने के लिये, दमिश्क की यात्रा हेतु, काथोलिकोस बासेलियुस थॉमस प्रथम का पासपोर्ट जारी कर दिया है।

सोमवार को कोलेनचेरी में न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट की अदालत ने पासपोर्ट जारी किया। कलीसिया के अधिकारियों का कहना है कि शीघ्रातिशीघ्र काथोलिकोस थॉमस दमिश्क के लिये रवाना हो जायेंगे।

न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार एक आवेदन दिये जाने के बाद पासपोर्ट जारी किया गया।

कलीसिया को मिले अर्थदान के दुरुपयोग का आरोप लगने के बाद काथोलिकोस थॉमस के खिलाफ गिरफ्तारी का वॉरंट जारी किया गया था जिसके बाद उन्होंने अपना पासपोर्ट समर्पित कर दिया था।

विश्वव्यापी सिरियाई ऑरथोडोक्स कलीसिया के धर्मगुरु प्राधिधर्माध्यक्ष इग्नेशियस ज़ाका प्रथम का निधन विगत शुक्रवार को जर्मनी में हो गया था। शुक्रवार 28 मार्च को दमिश्क में उनका अन्तिम संस्कार किया जायेगा जिसके लिये भारत की ऑरथोडोक्स कलीसिया से काथोलिकोस थॉमस के नेतृत्व में धर्माध्यक्षों एवं पुरोहितों सहित चालीस सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल सिरिया की यात्रा कर रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.