2014-03-24 13:23:00

प्राधिधर्माध्यक्ष इग्नासियुस ज़क्का की मृत्यु पर संत पापा का तार संदेश


वाटिकन सिटी, सोमवार 24 मार्च, 2014 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने तार संदेश प्रेषित कर अंतियोख और संपूर्ण पूर्वी क्षेत्र के सीरियन ऑर्थोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष इग्नासियुस ज़क्का की मृत्यु पर अपना शोक प्रकट किया है।

पैट्रियार्क इग्नासियुस की मृत्यु जर्मन अस्पताल में 21 मार्च को हो गयी। वे 80 वर्ष के थे।
संत पापा ने कहा कि प्राधिधर्माध्यक्ष एक प्रभावशाली आध्यात्मिक धर्मगुरु थे जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में कलीसिया का नेतृत्व साहसपूर्वक किया।

संत पापा ने अपने संदेश में कहा, "महामान्यवर प्राधिधर्माध्यक्ष इग्नासियुस ज़क्का की मृत्यु की ख़बर सुनकर मुझे अपार दुःख हुआ। मैं अंतियोख और संपूर्ण पूर्वी कलीसिया के धर्माध्यों, पुरोहितों और विश्वासियों के प्रति ऐसे दुःखद पल में अपनी हार्दिक संवेदना और आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट करता हूँ।"

उन्होंने कहा कि पूरे ख्रीस्तीय समुदाय ने एक प्रभावशाली एवं ओजस्वी आध्यात्मिक नेता को खो दिया है। सन् 1980 में प्राधिधर्माध्यक्ष का पद संभालने के बाद से ही उन्होंने ने इराक तथा मध्यपूर्वी राष्ट्रों एवं हाल में सीरिया लोगों को पीड़ायें झेलते तथा हिंसा का शिकार होते देखा और उनका साथ दिया।

संत पापा ने कहा, "मान्यवर प्राधिधर्माध्यक्ष अन्तरधार्मिक वार्ता और क्षेत्र में शांति के लिये सतत् कार्य करनेवाले प्राधिधर्माध्यक्ष रूप में सदा याद किये जायेंगे।"

उन्होंने कहा कि मैं प्राधिधर्माध्यक्ष के प्रति अपनी अपनी कृतज्ञता प्रकट करता हूँ जिन्होंने विभिन्न ख्रीस्तीय समुदायों के संबंधों को बेहत्तर बनाने की दिशा में लगातार कार्य किये, विशेष करके सीरियन ऑर्थोडॉक्स ख्रीस्तीयों तथा काथलिकों के संबंधों को सुदृढ़ किया।

संत पापा ने कहा कि ईश्वर अपने राज्य में स्वीकार करे और अनन्त शांति प्रदान करे। उनकी सेवा ख्रीस्तीयों के बीच एकता की प्रेरणा बने।








All the contents on this site are copyrighted ©.