2014-03-22 15:04:34

संत पापा ने जागरण प्रार्थना सभा का संचालन किया


वाटिकन सिटी, शनिवार, 22 मार्च 2014 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 21 मार्च को, रोम स्थित संत ग्रेगोरी 7 वें गिरजाघर मेँ, ‘लिबेरा फाऊंडेशन’ द्वारा आयोजित माफिया द्वारा मारे गये लोगों एवं उनके प्रियेजनों के लिए जागरण प्रार्थना सभा का संचालन किया तथा माफिया के सदस्यों से मन-परिवर्तन कर अपने जीवन में सुधार लाने का आग्रह किया।
प्रार्थना सभा के दौरान माफिया द्वारा मृत्यु के शिकार लोगों के नाम प्रस्तुत किये गये जिनमें 80 बच्चों समेत 842 लोग शामिल हैं। नाम पुकारे जाते वक्त संत पापा मौन होकर सिर झुकाये प्रार्थना करते रहे।
उन्होंने माफिया द्वारा मृत्यु के शिकार लोगों के करीब 700 उपस्थित प्रियजनों के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य, सहानुभूति एवं एकात्मकता प्रदर्शित की। उन्होंने उनके साक्ष्य, दुःख उठाने के साहस तथा बुराई के अन्त होने की आशा की सराहना की।
संत पापा ने माफिया से जुड़े लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "मैं अनुभव करता हूँ कि यहाँ अनुपस्थित माफिया में लिप्त लोगों को बिना कुछ कहे मैं अपना वक्तव्य अंत नहीं कर सकता। कृपया वे अपना जीवन बदल डालें तथा मन-परिवर्तन कर बुराई करना छोड़ दें।" उन्होंने कहा, "हम आप के लिए प्रार्थना करते हैं। मैं घुटने टेक कर आपसे आग्रह करता हूँ यह आपकी भलाई के लिए है। संत पापा ने विनय करते हुए कहा कि "जो जीवन आप अभी जी रहे हैं वह सुख नहीं देता, हमें खुशी प्रदान नहीं कर सकता। कई गंदी करतूतों, माफिया अपराधों एवं हत्याओं द्वारा जो शक्ति एवं धन आपने आर्जित किया है उसको लेकर आप अगले जीवन में प्रवेश नहीं कर सकते अतः आप अपने को बदल डालें, अभी भी समय है जिससे कि आप नरक में न डाले जाएँ, यदि आप अपना जीवन नहीं बदलते तो नरक आपका इन्तजार कर रहा है। आपके माता-पिता हैं उनकी चिंता करें, पश्चताप कर अपने आपको को बदल डालें। संत पापा ने अपना वक्तव्य प्रणाम मरिया एवं हे पिता हमारे प्रार्थना द्वारा अंत किया।
विदित हो कि जागरण प्रार्थना, माफिया द्वारा पूर्वविचारित हत्या की 19 वीं सालगिराह की पूर्व संध्या पर आयोजित की गयी थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.