2014-03-22 12:43:39

मॉल्टा के राष्ट्रपति संत पापा से मिले


वाटिकन सिटी, शनिवार मार्च, 2014 (सेदोक,वीआर) मॉल्टा के राष्ट्रपति जोर्ज अबेला ने शुक्रवार 21 मार्च को वाटिकन सिटी के प्रेरितिक प्रासाद में संत पापा फ्राँसिस से मुलाक़ात की।

वाटिकन प्रेस कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार दोनों नेताओं की वार्ता सौहार्दपूर्ण रही।

दोनों नेताओं ने जिन मुद्दों पर विचार-विमर्श किया उनमें मॉल्टा के इतिहास, जन-जीवन और संस्कृति में ख्रीस्तीयता के व्यापक प्रभाव की बातें प्रमुख थीं।

राष्ट्रपति जोर्ज ने रोम परमधर्मपीठ और मॉल्टा के आपसी संबंध के बारे में अपनी संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने धन्य जोन पौल द्वितीय और संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें की मॉल्टा की प्रेरितिक यात्रा की भी याद की।

राष्ट्रपति महोदय ने काथलिक कलीसिया और मॉल्टा के बीच शिक्षा और जनकल्याण संबंधी समझौते के प्रति भी अपनी संतुष्टि दिखलायी और आशा व्यक्त की इससे मॉल्टा के लोग लोकहितकारी कार्यों में और मानव सेवा में फलदायी योगदान दे पायेंगे।

मॉल्टा के राष्ट्रपति जोर्ज ने यूरोपीय संघ में अपना योगदान, भूमध्यसागरीय क्षेत्र की स्थिति तथा प्रवासी समस्या आदि के बारे में भी संत पापा को जानकारी दी।

संत पापा से मुलाक़ात करने के बाद राष्ट्रपति जोर्ज ने वाटिकन सेक्रट्ररी ऑफ़ स्टेट कार्डिनल पियेतरो पारोलिन और राज्य मामलों के सचिव महाधर्माध्यक्ष दोमिनिके मम्बेरती से भी मुलाक़ात की।













All the contents on this site are copyrighted ©.