2014-03-18 12:28:15

मुम्बईः मुम्बई में कलीसियाई भूमि की रक्षा के लिये ख्रीस्तीय धर्मानुयायी हुए एक


मुम्बई, 18 मार्च सन् 2014 (ऊका समाचार): मुम्बई के आज़ाद मैदान में, शनिवार को लगभग 30 ख्रीस्तीय संगठनों के नेतृत्व में, महानगर की काथलिक पल्लियों एवं ख्रीस्तीय सम्प्रदायों के 3000 से अधिक कार्यकर्त्ताओं ने कलीसियाई भूमि के अन्यायपूर्ण अधिग्रहण के विरोध में एक रैली में भाग लिया।

ख्रीस्तीय कार्यकर्त्ताओं ने इस अवसर पर अपनी मांगो को लेकर, मुम्बई महानगर के निगम आयुक्त सीताराम कुंटे को एक ज्ञापन भी सौंपा।

मलवानी स्थित सेंट एंथनी गिरजाघर और सेंट एंथनी स्कूल को महानगर निगम द्वारा दो वर्ष पूर्व सड़क चौड़ी करने के लिये भूमि अधिग्रहण का नोटिस दिया गया था। इसी प्रकार के नोटिस कांदिवली में आर लेड़ी ऑफ असम्पशन गिरजाघर एवं सेंट जोसेफ स्कूल तथा शहर में स्थापित क्रूस की प्रतिमाओं के लिये भी जारी किये गये हैं।

इन सभी भूमि अधिग्रहण नोटिसों को वापस लिये जाने की ख्रीस्तीय कार्यकर्त्ताओं ने मांग की है।

सेंट एंथनी चर्च के पल्ली पुरोहित फादर ऑस्टिन नॉरिस ने प्रशासन पर ख्रीस्तीयों के विरुद्ध भेदभाव का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनके गिरजाघर एवं स्कूल 150 साल पुराने हैं। उन्होंने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि सड़क चौड़ी करने के लिये सन् 1971 ई. में योजना बनाई गई थी किन्तु बाद में कुछ अन्य समुदायों द्वारा सन् 2000 में निर्मित भवनों की सुरक्षा के लिये इसे बदल दिया गया। सन् 1971 की योजनानुसार गिरजाघर को सिर्फ 10,000 वर्ग फुट क्षेत्र खोना पड़ता किन्तु नई योजना के अनुसार उसे 25,000 वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र खोना पड़ेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.