2014-03-15 14:59:11

संत पापा के प्रेरितिक यात्रा की विषय-वस्तु प्रकाशित


वाटिकन सिटी, शनिवार 15 मार्च 2014 (वीआर सेदोक): वाटिकन प्रेस कार्यालय ने शुक्रवार 14 मार्च को संत पापा फ्राँसिस की आगामी तीन दिवसीय पवित्र भूमि प्रेरितिक यात्रा की विषय-वस्तु प्रकाशित कर दी है। प्रेरितिक यात्रा की विषय-वस्तु है "उत उनुम सिन्त" अर्थात् "जिससे वे पूर्ण रूप से एक हो जायें" तथा प्रतीक चिन्ह में ख्रीस्त को अपने एक शिष्य के साथ नाव पर दर्शाया गया है।
संत पापा ने पवित्र भूमि में अपनी प्रेरितिक यात्रा की घोषणा पहली बार 5 जनवरी को की थी जिसमें उन्होंने यह भी जानकारी दी थी कि वे मई 24 से 26 तक अम्मन, बेतलेहेम और येरूसालेम का दौरा करेंगे। उनके इस यात्रा का मकसद है संत पापा पौल 6 वें एवं ऑथॉडोक्स कलीसिया के आध्यात्मिक शीर्ष, ख्रीस्तीय एकता के लिए कोन्सटंटिनोपोल के प्राधिधर्माध्यक्ष अथनागोरस की ऐतिहासिक मुलाकात की 50 वीं वर्षगाँठ पर सम्पन्न करना चाहते हैं जो 5 जनवरी सन् 1964 ई. को येरूसालेम में सम्पन्न हुई थी।
संत पापा ने कहा है कि उनकी यात्रा के दौरान ‘हॉली सेपलकर गिरजाघर में’ येरूसालेम की कलीसियाओं के प्रतिनिधियों के साथ एक सभा की जायेगी जिसमें कॉन्सटंटिनोपल के प्राधिधर्माध्यक्ष बर्थोलोमियो तथा विश्व भर में ऑथोडोक्स कलीसिया के आध्यात्मिक शीर्ष भी शामिल होंगे।
ज्ञात हो कि 9 शताब्दियों की आपसी दुश्मनी, धर्म-बहिष्कार एवं अलगाव के पश्चात् सन् 1964 ई. की सभा द्वारा काथलिकों एवं ऑथॉडोक्स कलीसियाओं के बीच संबंध में सुधार आने लगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.