2014-03-15 14:35:42

संत पापा की सादगी से आशामय जीवन जीने की प्रेरणा


वाटिकन सिटी, शनिवार 15 मार्च 2014 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस के रोम परमधर्मपीठीय पद ग्रहण के एक वर्ष पूरे होने पर केप टाउन के महाधर्माध्यक्ष स्तेफन ब्रीस्लिन ने सूसी होजेस से संत पापा ने प्रति अपनी भावनात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि वे संत पापा से अत्यन्त प्रभावित हैं विशेष कर मार्च महिने में जब वे संत पापा चुने गये तथा प्रथम बार विश्वासियों के सम्मुख सिर झुका कर प्रार्थना का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि शब्दों एवं संकेतों द्वारा आरम्भ से ही संत पापा ने एक सक्षम परमधर्माध्यक्ष होने की पहचान दी है।
महाधर्माध्यक्ष ब्रीस्लिन ने कहा, "सहज प्रवृति ने उनके साथ एक विशेष तार जोड़ दिया है" उन्होंने कहा कि संत पापा की दयालुता, क्षमाशीलता तथा उनके स्वागत करने के स्वभाव से वे अत्यन्त प्रभावित हैं।
यह पूछे जाने पर कि संत पापा फ्राँसिस के प्रति किस बात एवं कार्य ने उन्हें अधिक प्रभावित किया तो उन्होंने कहा कि संत पापा चुने जाने के पश्चात् जब वे हॉटेल वापस जाकर अपनी बिल खुद चुकाई तथा इसके लिए उन्होंने लोगों की कतार में खड़े होकर अपनी बारी का धीरज से इंतजार किया।
महाधर्माध्यक्ष ने आशा जतायी है कि आगामी दिनों में उन्हें संत पापा अपनी सादगी, दयालुता और स्नेह से लोगों को आशापूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा देते रहेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.