2014-03-13 15:57:37

कंधमाल ज़िला के ख्रीस्तीय प्रार्थनालय में आक्रमण


उड़ीसा, बृहस्पतिवार, 13 मार्च 2014 (उकान): उड़ीसा के कंधमाल ज़िला स्थित प्रधानपाड़ा गाँव में 6 मार्च को, निर्माणाधीन एक ख्रीस्तीय प्रार्थनालय में आक्रमण करने वाले दो हिन्दू चरम पंथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ऊका समाचार के अनुसार हिन्दू चरम पंथियों के एक दल ने निर्माणाधीन प्रार्थनालय पर आक्रमण किया था। इस आक्रमण के पश्चात् उड़ीसा सरकार ने गाँव में 70 की संख्या में एक पुलिस बल तैनात कर दिया है।
आक्रमण के पश्चात् ख्रीस्तीयों ने ज़िला प्रशासन, समाजिक संगठन एवं स्थानीय धार्मिक संस्थाओं को इसकी जानकारी दे दी है। समस्या के समाधान का प्रयास जारी है।
उधर नई दिल्ली से प्रकाशित उका समाचार से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उड़ीसा पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक हिन्दु चरमपंथी की धमकी के कारण शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया।
एक प्रत्यक्ष दर्शी ने कहा कि 11 मार्च को रानीपाड़ा गाँव में 30 लोगों के एक दल ने ख्रीस्तीयों के विरूद्ध नारे बाजी की तथा गिरजा घर की नींव डाले जाने वाले पत्थर को उठा ले गये। उन्होंने काथलिक प्रचारक भगवन प्रधान के घर के पास खड़े होकर उसे पीटने एवं ख्रीस्तीय समुदाय पर आक्रमण करने की धमकी भी दी।
विदित हो कि कंधमाल जिसे में वर्ष सन् 2008 ई. में ख्रीस्तीय विरोधी आक्रमण हुए थे जिसमें करीब 100 लोगों की हत्या हुई थी तथा लगभग 50,000 लोग विस्थापित हुए थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.