2014-03-12 12:10:19

केरलः लैटिन काथलिक चांडी से मिले


केरल 12 मार्च सन् 2014 (ऊका समाचार): केरल में लैटिन काथलिकों के नेताओं ने समुदाय की मांगों को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री ओमन चांडी से मुलाकात की। केरल के लैटिन काथलिक नेता सरकार पर समुदाय की मांगों की उपेक्षा का आरोप लगाते रहे हैं।

केरल की प्रान्तीय लैटिन काथलिक परिषद के प्रवक्ता शाजी जॉर्ज ने बताया कि मुख्यमंत्री ने चुनाव के तुरन्त बाद तटीय नियमन क्षेत्र, "कोस्टल रेग्यूलेशन ज़ोन" का मुद्दा उठाने के लिये केन्द्र पर दबाव डालने का वादा किया है।

समुदाय के नेताओं का कहना है कि भवनों के निर्माण को प्रतिबंधित करनेवाला "कोस्टल रेग्यूलेशन ज़ोन" तटीय क्षेत्र में निवास करनेवाले लाखों मछुआरों को विस्थापित कर देगा।

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार राजनैतिक नेता भी मछुआरों की विभिन्न मांगों जैसे केन्द्र में एक अलग मत्स्य मंत्रालय तथा मछुआरों के परिवारों के लिए विशेष पैकेज पर सहमत हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.