2014-03-11 11:52:57

ढाकाः बांग्लादेश में आँधी पीड़ितों के लिये कारितास की पहल


ढाका, 11 मार्च सन् 2014 (एशियान्यूज़): बांग्लादेश में विश्वव्यापी काथलिक उदारता संगठन कारितास ने महासेन चक्रवात से पीड़ित लोगों की सहायता के लिये कई सुविधाएँ आरम्भ की हैं।

कारितास की पहल के अन्तर्गत चालीताबोनिया तथा पटुआखाली गाँवों में चक्रवात और आँधी से विस्थापित हुए लोगों के लिये अल्पकालीन आश्रयों तथा एक आपदा बचाव केंद्र की स्थापना की गई है।

कारितास इस समय, बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों में लगभग 250 आश्रयों का संचालन कर रहा है तथा विस्थापित बच्चों को प्राथमिक स्कूल, गर्म भोजन एवं चिकित्सा की सुविधाएँ भी उपलब्ध करा रहा है। इसके अतिरिक्त महिलाओं, विकलांगों एवं बच्चों के लिये कई सुविधाएँ जैसे पानी की टंकिया, वस्त्र एवं खाद्य पदार्थ आदि उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

कारितास की फ्रांस शाखा द्वारा बांग्लादेश के चक्रवात पीड़ितों के लिये एक लाख 20,000 अमरीकी डॉलर अर्पित किये गये थे।

मई सन् 2013 में बांग्लादेश तथा म्यानमार के कई क्षेत्र महासेन चक्रवात की चपेट में आ गये थे जिसमें 110 लोगों की तत्काल मृत्यु हो गई थी तथा 50,000 से अधिक लोग बेघर एवं विस्थापित हो गये थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.