2014-03-11 11:54:52

अमरीकाः तीन अरब देशों ने रिलीज होने से पहले ही नई फिल्म "नोआ" पर लगाया प्रतिबन्ध


अमरीका, 11 मार्च सन् 2014 (ऊका समाचार): अरब के तीन देशों ने, विश्व व्यापी स्तर पर रिलीज़ होने से पहले ही, धार्मिक कारणों का हवाला देकर, हॉलीवुड फिल्म "नोआ" पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। 28 मार्च को फिल्म "नोआ" अमरीका में रिलीज़ हो रही है।

पैरामाउंट पिक्चर्स के एक प्रतिनिधि ने शनिवार को रायटर समाचार को बताया, "कतर, बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात ने इस सप्ताह आधिकारिक तौर इस बात की पुष्टि की है कि उनके देशों में "नोआ" फिल्म रिलीज़ नहीं होगी।

प्रतिनिधि ने बताया कि इन देशों के आधिकारिक वकतव्य में कहा गया है कि फिल्म "इस्लाम की शिक्षाओं के विरुद्ध है"।

पैरामाउंट पिक्चर्स के प्रतिनिधि के अनुसार मिस्र, जॉर्डन और कुवैत में भी इसी प्रकार के प्रतिबन्ध की आशंका है। उन्होंने बताया कि ऑस्कर विजेता रसेल क्रो और एंथनी हॉपकिंस अभिनीत फिल्म "नोआ" के निर्माण में साढ़े 12 करोड़ अमरीकी डॉलर खर्च किये गये हैं।

ग़ौरतलब है कि इस्लाम धर्म में दूतों, सन्तों, नबियों एवं पैगम्बर मुहम्मद के कलात्मक चित्रण की अनुमति नहीं है।

पवित्र धर्मग्रन्थ बाईबिल के उत्पत्ति ग्रन्थ के अनुसार नोआ ने भीषण जलप्रलय से अपने परिवार सहित पशु पक्षियों के कई जोड़ों की रक्षा हेतु एक नाव तैयार की थी। यहूदी, ख्रीस्तीय एवं इस्लाम धर्मों में नोवा पर श्रद्धा रखी जाती है। इस्लाम के पवित्र ग्रन्थ कुरान में एक सम्पूर्ण अध्याय नोआ को समर्पित है।








All the contents on this site are copyrighted ©.