2014-03-10 16:08:31

तीन महीनों बाद धर्मबहनें मुक्त


सीरिया, सोमवार 10 मार्च, 2014 (उकान) युद्धग्रस्त सीरिया से तीन माह पूर्व अपहरण की गयीं धर्मबहनों को छोड़ दिया गया है और समाचार के अनुसार धर्मबहनें लेबनान के रास्ते दमस्कुस लौट रहीं हैं।
लेबनान सुरक्षा बल के जवानों की जानकारी के अनुसार सिस्टरों को लेबनान के अरसाल में रखा गया था। और अब उन्हें लेबनान सुरक्षाकर्मियों के संरक्षण में ही वापस भेजा जा रहा है।
विदित हो कि दिसंबर माह में इस्लामिक उग्रवादी संगठनों ने अपहरण कर लिया था और उत्तर दमस्कुस के मालाउला में स्थित सिस्टरों के निवास पर कब्ज़ा जमा कर लिया था।
बाद में धर्मबहनों को ग्रीक ऑर्थोडॉक्स मठवासी केन्द्र मार थेकला में रखा गया था और तब वहाँ से 13 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित सरकारी सैनिक केन्द्र याब्राउद ले जाया गया था।
ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार सीरियन पर्यवेक्षक दल के अनुसार जिन लोगों ने धर्मबहनों का अपहरण किया था उसे ‘नूसरा मोर्चा’ के नाम से जाना जाता है जो अलकायदा से जुड़ा हुआ है।
धर्मबहनों को छोड़ने का निर्णय उस समझौते का परिणाम है जिसमें सरकार 138 महिला बंदियों को मुक्त करेगा।
यह भी मालूम हो कि अपहरण के बाद सिस्टरों को पिछले दिसंबर में अल ज़जीरा टेलीविज़न में देखा गया था और तब उनकी सेहत अच्छी थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.