2014-03-10 16:07:28

आध्यात्मिक साधना की विषयवस्तु ‘ह्रदय का पवित्रीकरण’


वाटिकन सिटी,सोमवार 10 मार्च, 2014 (सेदोक, वीआर) संत पापा फ्रांसिस और रोमी कूरिया के अन्य अधिकारियों की चालीसाकालीन आध्यात्मिक साधना जारी है।
आध्यात्मिक साधना का आयोजिन रोम के दक्षिण में पर्वत पर बसा नगर अरीचिया में पौलिन फादर के आध्यात्मिक साधना निवास में किया गया है। यह नगर संत पापा के ग्रीष्मकालीन अवकाश निवास कास्तेल गंदोल्फो के करीब है।
अरीचिया के हाउस ऑफ़ द डिवाइन मास्टर’ नामक रिटरीट हाउस में एक प्रार्थनालय सहित 124 कमरे हैं। एक ओर अलबानो झील तो दूसरी ओर जंगल-झाड़ों से घिरा यह स्थल प्रार्थना और चिन्तन के लिये अति उत्तम है।
स्थानीय इतालवी समाचारपत्र ‘कोरियेरा देल्ला सेरा’ को दिये अपने साक्षात्कार में संत पापा ने कहा "आध्यात्मिक साधना का हमारे जीवन में बहुत अहम स्थान है। प्रत्येक व्यक्ति को यह अधिकार है कि वह पाँच वर्ष में पाँच दिनों तक मौन धारण करे और मनन-चिन्तन में अपना समय लगाये।"
उन्होंने कहा, "जो व्यक्ति पूरे मन दिल से आध्यात्मिक साधना करता है वह ईश्वर का अनुभव करता, नवीकृत और रूपान्तिरित होकर वापस आता और अपने आपसी संबंध जीवन और कार्य में नये उत्साह से लग जाता है।"
पाँचदिवसीय आध्यात्मिक साधना के उपदेशक हैं - रोम पारिस के पल्ली पुरोहित मोन्सिन्योर दे दोनातिस जिन्हें आध्यात्मिक साधना देने का लम्बा अनुभव है।
आध्यात्मिक साधना की विषयवस्तु है ‘ह्रदय का शुद्धीकरण’। संत पापा 14 मार्च वृहस्पतिवार को यूखरिस्तीय बलिदान चढ़ाने के बाद करीब 10 बजकर 30 मिनट में वाटिकन सिटी वापस लौट आयेंगे।
विदित हो संत पापा फ्राँसिस ने वर्षों की परंपरा से हटकर आध्यात्मिक साधना वाटिकन सिटी से बाहर करने का निर्णय लिया और रिटरिट के लिये पूरी रोमी कूरिया की टीम ने बस से यात्रा की।








All the contents on this site are copyrighted ©.