2014-03-06 15:13:40

एच आई वी की रोक थाम हेतु थेरापी की खोज


वाशिंगटन, बृहस्पतिवार, 6 मार्च 2014 (उकान): अमरीका के शोधकर्ताओं ने एच आई वी की रोक थाम हेतु एक थेरापी की खोज की है जिसे ‘जीन थेरापी’ कहा जाता है।
ऊका समाचार के अनुसार अमरीका के शोधकर्ताओं ने जानकारी दी है कि उन्होंने जीन थेरापी द्वारा एडस के जीवाणुओं की मात्रा में कमी लाकर रोगी के इलाज में सफलता हासिल की है।
उन्होंने बतलाया कि शोध सर्वप्रथम ‘न्यू इंगलैंड जर्नल ऑफ मेडिकल ऑफ द य़ू एस’ में प्रकाशित हुआ था।
पेन्नसिलवानिया विश्व विद्यालय के प्रोफेसर कार्ल जून ने कहा, "यह अध्ययन दिखाता है कि हम सुरक्षित एवं प्रभावी ढ़ंग से एक एच आई वी ग्रसित रोगी की टी कोशिका की नकल द्वारा प्राकृतिक रूप से बिना औषधि के कुछ समय के लिए वायरस को दूर रख सकते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.