2014-03-05 11:53:29

वाटिकन सिटीः कार्डिनल सान्तोस आब्रील इ कास्तेल्लो "योर" के अध्यक्ष मनोनीत


वाटिकन सिटी, 05 मार्च सन् 2014 (सेदोक): कार्डिनल सान्तोस आब्रील इ कास्तेल्लो वाटिकन स्थित धार्मिक कार्यों की संस्था "योर" अर्थात् वाटिकन बैंक के नये अध्यक्ष मनोनीत किये गये हैं।

सोमवार को वाटिकन प्रेस द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह सूचना दी गई। विज्ञप्ति में कहा गया कि "योर" के लिये नियुक्त कार्डिनल आयोग के सदस्यों ने कार्डिनल कास्तेल्लो को अपना अध्यक्ष मनोनीत किया है।

संस्था के नियमों के अनुसार कार्डिनल आयोग के सदस्यों की नियुक्ति सन्त पापा द्वारा पाँच वर्ष के कार्यकाल के लिये की जाती है तथा हर दो वर्ष में सदस्यों की बैठक "योर" के अध्यक्ष के साथ होती है। इन अवसरों पर बैंक की वाणिज्य गतिविधियों पर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाती है तथा आवश्यकता पड़ने पर नये अधिकारियों की नियुक्तियाँ की जाती हैं।

वाटिकन स्थित धार्मिक कार्यों की संस्था "योर" अर्थात् वाटिकन बैंक के मौजूदा कार्डिनल आयोग का गठन सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा जनवरी सन् 2014 में किया गया था। आयोग में कार्डिनल सान्तोस आब्रील इ कास्तेल्लो, टोरान्टो के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल थॉमस क्रिस्टफर कॉलिन्स, वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन, वियेना के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल क्रिस्टोफ शॉनबोर्न तथा अन्तरधार्मिक वार्ता सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल जाँ लूई तौराँ शामिल हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.