2014-03-05 11:54:54

ओडिशाः स्टेंस की हत्या के मामले में दो बरी


ओडिशा, 05 मार्च सन् 2014 (ऊका समाचर): ओडिशा की एक अदालत ने, ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टेन्स एवं उनके दो नाबालिग बच्चों की हत्या के मामले में दो व्यक्तियों को बरी कर दिया है। घनश्याम मोहान्ता तथा रंजन मोहन्ता पर हत्याकांड में हिस्सा लेने का आरोप था जिन्हें बरी कर दिया गया है।

ओडिशा के मनोहरपुर गाँव में, 22 जनवरी, सन् 1999 को, हिन्दु अतिवादियों ने उनके वाहन को आग के हवाले कर, ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टेन्स एवं उनके बेटों 6 वर्षीय तिमोथी तथा 10 वर्षीय फिलिप की हत्या कर दी थी।

ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टेन्स तथा उनका परिवार मयूरभंज ज़िले में कुष्ठ रोगियों की देखरेख में लगा था।

स्टेन्स हत्याकांड के प्रमुख अपराधी दारा सिंह तथा महेन्द्र हेमब्रम उम्रक़ैद की सज़ा काट रहे हैं।

घनश्याम और रंजन को नई जांच और गवाहों के आधार पर पिछले साल मई में गिरफ्तार किया गया था। विगत सप्ताह उन्हें बरी कर दिया गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.