2014-03-04 11:57:52

वाटिकन सिटीः कास्टेल गोन्दोल्फो के परमधर्मपीठीय उद्यान जनता के लिये खुले


वाटिकन सिटी, 04 मार्च सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन संग्रहालय के निर्देशक ने एक बयान में बताया कि पहली मार्च से, रोम शहर के परिसर में कास्टेलगोन्दोल्फो स्थित सन्त पापा के ग्रीष्म प्रासाद के उद्यान, जनता के लिये खुले रहेंगे। आल्बल पहाड़ी पर स्थित परमधर्मपीठीय प्रेरितिक प्रासाद की सम्पत्ति में व्यापक बारबेरिनी उद्यान, प्राचीन रोमी महल के अवशेष तथा 62 एकड़ भूमि पर निर्मित एक फार्म है। सन्त पापाओं द्वारा प्रयुक्त एक प्राचीन महल भी इसी भू क्षेत्र के अन्तर्गत आता है।

वाटिकन संग्रहालय के बयान में कहा गया, "सन्त पापा फ्राँसिस ने स्वयं यह निर्णय लिया है कि परमधर्मपीठीय प्रेरितिक प्रासाद के उद्यान लोगों के लिये खोले जा सकें जहाँ कला के वैभव तथा प्रकृति की महिमा के संगम एवं सराहनीय सन्तुलन का दीदार किया जा सकता है।"

बयान के अनुसार, "उद्यान को देखने के लिये ऑन लाईन बुंकिग करनी होगी तथा छोटे छोटे समूहों में, सोमवार से शनिवार, इताली एवं अँग्रेज़ी भाषाओं में, डेढ़ घंटे वाले निर्देशित दौरों की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।"

कास्टेलगोन्दोल्फो स्थित बारबेरिनी उद्यान का निर्माण फ्लावियाई वंश के अन्तिम सम्राट द्वारा किया गया था। यहाँ आज भी शाही थियेटर तथा प्राचीन प्रासाद के खंडहरों को देखा जा सकता है।

आलबानों झील के वैभवशाली दृश्य का दर्शन करानेवाला परमधर्मपीठीय प्रेरितिक प्रासाद तथा बारबेरिनी उद्यान 17 वीं शताब्दी से सन्त पापाओं का ग्रीष्मनिवास रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.