2014-03-01 15:24:39

संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें के पद त्याग का एक वर्ष


वाटिकन सिटी, शनिवार, 1 मार्च 2014 (वीआर सेदोक): 28 फरवरी को ससम्मान सेवा निवृत संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें के परम धर्माध्यक्षीय पद त्याग का एक वर्ष पूरा हुआ।
संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ कार्य कर चुके परमधर्मपीठ में विश्वास के सिद्धांत समिति के वरिष्ठ अधिकारी मान्यवर जॉन केनेडी ने सुसी होजेस को उस दिन की याद करते हुए बतलाया, "यह बसंत ऋतु का एक खास दिन था किन्तु कार्य करने के लिए अत्यन्त कठिन दिन। हमारा मन टेबल पर था किन्तु दिल संत पापा बेनेडिक्ट के साथ।"
मान्यवर जॉन केनेडी ने उस दिन अपनी भावनाओं की याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने को खोया हुआ महसूस किया, उन्हें दुख एवं खालीपन का एहसास हुआ। अंतिम विदाई देने हेतु हेलीकॉप्टर के चारों ओर खड़े उनका दिल बहुत भारी था।
विदित हो कि गत वर्ष 28 फरवरी को कलीसिया में एक अनोखी घटना घटी। संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें परमधर्माध्यक्षीय पद से इस्तीफा देने के 18 दिनों बाद वाटिकन स्थित प्रेरितिक आवास छोड़ कर हेलिकॉप्टर से कास्तेल गंदोल्फो रवाना हुए थे। संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें प्रथम संत पापा रहे जिन्होंने कलीसिया में 600 वर्षों के पश्चात् अपने पद से इस्तीफा दिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.