2014-02-28 14:04:42

अन्तरधार्मिक समिति संत पापा से मिला


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 28 फरवरी, 2014 (सेदोक, वीआर) संत पापा ने 27 फरवरी बृहस्पतिवार को अर्जेन्टीना में अन्तर धार्मिक वार्ता के लिये बनी एक समिति के 45 सदस्यीय समिति से मुलाक़ात की जिन्होंने हाल में पवित्र भूमि येसुसालेम का दौरा किया।

प्रतिनिधियों की मुलाक़ात वाटिकन स्थित सान्ता मार्था अतिथि निवास के प्रार्थनालय में हुई। उच्चस्तरीय प्रतिमंडल में 15 यहूदी, 15 मुस्लिम और 15 काथलिक थे।
मालूम हो कि संत पापा भी 24-25 मई को येरूसालेम का दौरा करेंगे।

इस तीर्थयात्री दल ने उन देशों जैसे जॉर्डन, इस्राएल और फिलीस्तीन का दौरा किया जहाँ संत पापा फ्राँसिस भी अपनी प्रेरितिक यात्रा के दौरान दौरा करेंगे।

वाटिकन समाचारपत्र ‘लोसेर्भातोरे रोमानो’ के अनुसार अर्जेन्टीना के तीर्थयात्री दल में कई यहूदी रब्बी, इस्लाम इमाम और पुरोहित शामिल थे जिन्होंने संत पापा के फ्राँसिस के साथ काम किया है जब वे व्योनेस अइरिस के कार्डिनल थे।

संत पापा के साथ एक घंटा तक चली सभा मैत्री और सौहार्द का एक आदर्श नमूना था। तीर्थयात्री दल प्रकट की है।

अन्तरधार्मिक प्रतिनिधिमंडल ने संत पापा फ्राँसिस से मुलाक़ात के बाद अन्तरधार्मिक वार्ता के लिये बनी परमधर्मीपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल जाँन लुईस तौरान और यहूदियों के साथ अन्तरधार्मिक संबंध आयोग के अध्यक्ष कार्डिनल कुर्त कोच से भी मुलाक़ात की।










All the contents on this site are copyrighted ©.