2014-02-27 14:45:25

वेनेज़ुएला में शांति हेतु संत पापा ने अपील की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार 27 फरवरी 2014 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 26 फरवरी को साप्ताहिक आमदर्शन समारोह में वेनेज़ुएला में शांति हेतु ज़ोरदार अपील की।
साप्ताहिक धर्मशिक्षा माला जारी करने के उपरांत उन्होंने कहा, "मैं इन दिनों वेनेज़ुएला में हो रही घटना से पूरी तरह अवगत हूँ। मैं आशा करता हूँ कि वहाँ हिंसा एवं शत्रुता जल्द से जल्द खत्म हो। मैं अपनी निरंतर प्रार्थना का आश्वासन देता हूँ विशेषकर उनके लिए जिन्होंने संघर्ष में अपना जीवन खो दिया है एवं उनके प्रियजनों के लिए। मैं सभी विश्वासियों से उनके लिए ईश्वर से प्रार्थना करने का आग्रह करता हूँ।"
संत पापा ने वेनेज़ुएला के लोगों को संबोधित करते हुए वहाँ की राजनैतिक पार्टी एवं संगठनों से कहा कि वेनेज़ुएला के सभी लोग ख़ासकर राजनैतिक नेता एवं सभी संगठन आपसी क्षमा, उदार वार्ता, प्रतिष्ठा, सत्य एवं न्याय के आधार पर मेल-मिलाप को प्रोत्साहन देते हुए सार्वजनिक हित के लिए ठोस कदम उठायें।
सभी विश्वासियों से संत पापा ने अनुरोध किया कि वे वेनेज़ुएला की संरक्षिका कोरोमोटो की माता मरिया की मध्यस्थता द्वारा प्रार्थना करें ताकि राष्ट्र में शीघ्र ही शांति एवं एकता स्थापित हो सके।
बी बी सी समाचार के अनुसार वेनेन्ज़ुएला में करीब दो सप्ताहों से सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी है जिसमें अटार्नी जनरल लुईसा ओर्टेगा के अनुसार करीब 13 लोगों की मौत हो चुकी है। विपक्षी दल के अनुसार 15 लोगों की जाने गयी हैं। तकिरा के पश्चिमी एवं मेरिडा में उपद्रव फरवरी महीने के आरम्भ में शुरू हुआ था। प्रदर्शनकारियों ने राजधानी एवं शहर के आस-पास की सड़कों को अवरूद्ध कर दिया है किन्तु हाल के कुछ दिनों में सरकार विरोधी प्रदर्शन कमजोर पड़ते नज़र आ रहे है।








All the contents on this site are copyrighted ©.