2014-02-26 11:57:54

वाटिकन सिटीः यूक्रेन के महाधर्माध्यक्ष ने की एकात्मता की अपील


वाटिकन सिटी, 26 फरवरी सन् 2014 (सेदोक): यूक्रेन की ग्रीक काथलिक कलीसिया के धर्माधिपति महाधर्माध्यक्ष स्वियातोस्लाव शेवचूक ने विगत दिनों की उथल-पुथल एवं हिंसा तथा देश में व्याप्त मौजूदा अस्थायित्व के मद्देनज़र एकात्मता एवं समर्थन की अपील की है।

मंगलवार को वाटिकन रेडियो के मारकोनी भवन में आयोजित एक प्रेस सम्मेलन में महाधर्माध्यक्ष शेवचूक ने इस तथ्य की कटु आलोचना की कीव शहर में विगत दिनों मैदान के प्रदर्शनकारियों की मांगों को अनसुना कर दिया गया तथा विगत सप्ताह की हिंसा तक प्रदर्शनकारियों की उपेक्षा की गई जिसमें 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों की हत्या हो गई।

उन्होंने कहा, "इस समय यूक्रेन अन्धकारपूर्ण दौर से गुज़र रहा है क्योंकि किसी को यह नहीं पता कि आगे क्या होगा।" हालांकि, उन्होंने कहा, "कीव का मैदान खमीर बन चुका है जिसने यूक्रेन की समस्त जनता को ऊपर उठने की शक्ति प्रदान की है।"

29 नवम्बर को जब राष्ट्रपति ने यूरोप के साथ सन्धि हेतु हस्ताक्षर से इनकार कर दिया था जबसे ही एक के बाद एक घटनाओं का महाधर्माध्यक्ष शेवचूक ने विवरण दिया तथा यूरोप से एकात्मता की अपील की।

उन्होंने कहा, "मैं यूरोप के समस्त लोगों से आग्रह करता हूँ कि वे यूक्रेन की घटनाओं के प्रति जागरुक होवें क्योंकि आज जो यूक्रेन में हो रहा है वह यूरोप के सभी लोगों का स्पर्श कर सकता है। यूक्रेन यूरोप का ही अंश है और यदि लोग यह ढोंग रचे कि कुछ नहीं हो रहा है तो केवल पूर्वी यूरोप में ही नहीं अपितु पश्चिमी देशों में भी यह यूरोपीय मूल्यों में विश्वास के अभाव को उत्पन्न कर देगा।"

कीव के मैदान में घायल हुए लोगों की मदद हेतु भी उन्होंने अपील की तथा कहा कि पोलैण्ड, लिथुआनिया एवं चेक गणराज्य ने बहुत से घायलों को लेना शुरु कर दिया है तथा वे इटली से भी यही निवेदन करते हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.