2014-02-25 12:35:53

कोट्टायमः कलीसिया किसी राजनैतिक पार्टी की पक्षधर नहीं


कोट्टायम, 25 फरवरी सन् 2014 (ऊका समाचार): केरल की मंलकार ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीय कलीसिया ने औपचारिक रूप से घोषणा की है कि कलीसिया किसी भी राजनैतिक पार्टी की पक्षधर नहीं है तथा अपने सदस्यों को किसी भी पार्टी के पक्ष में मतदान की स्वतंत्रता प्रदान करती है।

इस माह के आरम्भ में मंलकार कलीसिया के दो वरिष्ठ धर्माधिकारियों ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी जिसके बाद प्रेस में अटकलें लगाई गई थी कि ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीय धर्माध्यक्ष मोदी की तरफदारी कर रहे थे।

कोट्टायम में धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की सभा के समापन पर कन्दानाड धर्मप्रान्त के महाधर्माध्यक्ष मैथ्यू मार सावेरियुस ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कलीसिया अपने सदस्यों की स्वतंत्रता का सम्मान करती है तथा उनके राजनैतिक चयन में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करती है।

उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि सत्य, न्याय, धर्मनिरपेक्षता एवं सामाजिक मैत्री के सिद्धान्तों पर अटल रहनेवाले अभ्यर्थियों के पक्ष में ही मतदान किया जाये।"

भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, "स्थापित प्रजातांत्रिक ढंग से सत्ता में आनेवाले के लिये हम प्रसन्न होंगे।"

नरेन्द्र मोदी के साथ अपनी मुलाकात का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि उत्तर भारत में अपनी प्रेरिताई के दौरान उनकी मुलाकात कई राजनैतिक एवं प्रशासनिक हस्तियों से हुई थी जिनमें नरेन्द्र मोदी भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि पुरानी दोस्ती की वजह से नरेन्द्र मोदी से उनकी व्यक्तिगत मुलाकात स्वाभाविक थी। उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात में मोदी द्वारा सम्पादित विकास कार्यों का कलीसिया ने स्वागत किया है हालांकि सभी प्रशासनों के समान वहाँ भी कुछेक त्रुटियाँ रही हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.