2014-02-24 16:47:23

संत पापा को फुटबॉल जर्सी भेंट


वाटिकन सिटी, सोमवार 24 फरवरी, 2014 (सेदोक, वीआर) ब्राजील की राष्ट्रपति दिलमा रौस्सेफ ने 21 फरवरी शुक्रवार को वाटिकन स्थित पौल षष्टम् सभागार में संत पापा फ्राँसिस से मुलाक़ात की।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबारदी ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति महोदया रियो दे जनेइरो के महाधर्माध्यक्ष ओरानी तेम्पेस्ता के रोम में कार्डिनल बनाये जाने के समारोह में भाग लेने के लिये रोम आयीं थीं।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार संत पापा और राष्ट्रपति दिलमा की मुलाक़ात सौहार्दपूर्ण रही। संत पापा ने राष्ट्रपति दिलमा और ब्राजीलवासियों को अपनी शुभकामनायें दीं तथा प्रार्थना का आश्वासन दिया।

राष्ट्रपति दिलमा ने संत पापा को ब्राजील फुटबॉल टीम की एक जर्सी और एक फुटबॉल भेंट स्वरूप दी। जर्सी में विश्व प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी पेले और फुटबॉल में रोनाल्डो के हस्ताक्षर थे।

जर्सी में लिखा था, संत पापा के प्रति सम्मान और प्रशंसा के साथ।विदित हो कि आने वाले वर्ष में विश्व फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न होगा अतः फुटबॉल प्रेमी रहे संत पापा से उन्होंने अपनी टीम के लिये आशीर्वाद माँगा।

संत पापा ने उपहार ग्रहण करते हुए मजाक के लहजे में कहा कि "क्या मुझे ब्राजील के लिये प्रार्थना करने का आमंत्रण है?" और राष्ट्रपति महोदया ने कहा कि हम आप से आशा करते हैं कि कम से कम आप तटस्थ बने रहेंगे।

संत पापा ने अपनी ओर से एक मेडल प्रदान किया जिसमें लिखा था ‘दि एन्जल ऑफ़ पीस’(शांति का संदेशवाहक)








All the contents on this site are copyrighted ©.