2014-02-21 13:11:32

संत पापा 19 कैदियों से मिले


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 21 फरवरी, 2014 (सीएनए) संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 19 फरवरी को वटिकन सिटी के सान्ता मार्ता अतिथि निवास में 19 कैदियों से मुलाक़ात की।
‘आनसा’ समाचार सूत्र के अनुसार संत पापा फ्राँसिस ने इटली के पीसा के कैदियों से व्यक्तिगत मुलाक़ात की और उन्होंने आशीर्वाद दिया।

समाचार में कहा गया है कि धर्माध्यक्षों के सचिव महाधर्माध्यक्ष लोरेन्जो बालदीसेरी ने पियानोसा द्वीप के बंदियों के लिये वाटिकन दर्शन की योजना बनायी थी और उसी के तहत् उन्हें वाटिकन लाया गया था जहाँ उन्होंने यूखरिस्तीय समारोह में हिस्सा लिया।

जब संत पापा को इसकी जानकारी मिली तब उन्होंने बुधवारीय आमदर्शन समारोह के बाद उनसे मुलाक़ात की।

संत पापा का वंदियों से मिलने की घटना को महाधर्माध्यक्ष बालदीसेरी ने ऐतिहासिक और एक आध्यात्मिक पैतृत्व का नमूना कहा।

उन्होंने बताया कि संत पापा का कैदियों के साथ पंद्रह मिनटों का समय ‘भावनात्मक और कृपापूर्ण’ था।

विदित हो कि इटली के विभिन्न कारावासों में कार्यरत चैपलिन बंदियों के लिये आध्यात्मिक तीर्थयात्रायें आयोजित करते रहे हैं।

इसके तहत कुछ कैदियों को रोम आने तथा संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में आयोजित संत पापा के बुधवारीय आमदर्शन कार्यक्रम में सहभागी होने का अवसर प्राप्त होता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.