2014-02-19 11:46:44

तमिल नाडः राजीव गांधी के हत्यारों किया जा सकता है रिहा


तमिल नाड, 19 फरवरी सन् 2014 (ऊका समाचार): तमिल नाड की मुख्यमंत्री जयललिता ने बुधवार को कहा कि राजीव गाँधी हत्याकांड में सजा पाए सात मुजरिमों को रिहा किया जा सकता है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा राजीव गांधी हत्याकांड मामले में प्राण दण्ड की सज़ा पानेवाले तीन अपराधियों की सज़ा को उम्र क़ैद में बदल दिये जाने के एक दिन बाद तमिलनाड़ु की मुख्यमंत्री जयललिता ने संथन, मुरुगन और पेरारिवलन सहित सात मुजरिमों की रिहाई का फैसला किया है। उन्होंने केंद्र से इस सिलसिले में तीन दिन के भीतर उत्तर मांगा है।

बुधवार को तमिलनाडु़ की मुख्यमंत्री जयाललिता ने मंत्रीमण्डल की आपात बैठक बुलाई थी जिसमें राजीव गांधी हत्याकांड में सज़ा पाए सात अभियुक्तों को रिहा करने का फैसला किया गया।

स्मरण रहे कि सन् 1991 में तमिल नाड में एक चुनाव रैली के दौरान, बम धमाके द्वारा भारत के पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गाँधी की हत्या कर दी गई थी। हत्या का षड़यंत्र रचनेवालों को "टाडा" कोर्ट ने सन् 1998 में दोषी ठहराते हुए प्राण दण्ड की सज़ा दी थी जिसकी पुष्टि सन् 1999 में एपेक्स कोर्ट ने भी कर दी थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.