2014-02-13 15:18:18

परमधर्मपीठ एवं इस्राएली राज्य के बीच संयुक्त विज्ञप्ति जारी


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 13 फरवरी 2014 (वी आर सेदोक): परमधर्मपीठ एवं इस्राएली राज्य के बीच द्विपक्षीय स्थायी कार्य आयोग ने 11 फरवरी को मौलिक समझौते के अनुसार वार्ता आगे बढ़ाते हुए संयुक्त विज्ञप्ति जारी की।
येरूसालेम के दाऊद गढ़ हॉटल में आयोजित प्लेनरी स्तर पर जारी किये गये 10 परिच्छेदों की विज्ञप्ति में सर्वप्रथम एकल दस्तावेज़ की रिर्पोट पेश की गयी। रिर्पोट में ग़ौर किया गया कि जून सन् 2013 ई. से अब तक कितनी प्रगति हासिल की गयी है तथा जून 2014 को वाटिकन में होने वाली अगामी प्लेनरी के लिए कौन से कदम उठाये जा सकते हैं।
सभा का संचालन विदेश उपमंत्री ज़ीव एलकिन एवं देशों के साथ संबंध हेतु परमधर्मपीठ के प्रमुख सचिव मान्यवर अन्तोएन कमील्लेरी ने किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.