2014-02-12 10:57:38

पालायः मानव प्रतिष्ठा पर कलीसिया की संकल्पना नई पुस्तक का विषय


पालाय, 12 फरवरी सन् 2014 (ऊका समाचार): केरल के पालाय में, विगत सप्ताहान्त, भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष, मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष, कार्डिनल ऑसवल्ड ग्रेशियस ने "ह्यूमन डिगनिटी इन काथलिक सोशल थॉट" शीर्षक से एक नई पुस्तक का विमोचन किया जिसमें मानव प्रतिष्ठा पर काथलिक कलीसिया की सामाजिक शिक्षा को प्रकाश में लाया गया है।
मानव प्रतिष्ठा पर प्रकाशित इस पुस्तक का सम्पादन भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के न्याय, शांति एवं विकास कार्यालय के सचिव फादर चार्ल्स हृदयम ने किया है।
केरल के पालाय शहर में सम्पन्न भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की द्विवार्षिक पूर्णकालिक सभा के दौरान पुस्तक का विमोचन किया गया। इसमें मानव प्रतिष्ठा पर काथलिक कलीसिया की शिक्षा को प्रकाशित किया गया है। हालांकि, मानव प्रतिष्ठा पर यह काथलिक कलीसिया का सार संग्रह नहीं है तथापि, इसमें मानव की मर्यादा पर बाईबिल सम्बन्धी परिप्रेक्ष्य निहित है।
पुस्तक में, मानव प्रतिष्ठा विषय पर, सन्त पापा लियो 13 वें से लेकर वर्तमान सन्त पापा फ्राँसिस तक की शिक्षाओं पर विचार-विमर्श किया गया है।
पुस्तक की प्रथम प्रतियाँ सिवागंगाई के धर्माध्यक्ष सूसाई मानिक्कम तथा भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के न्याय, शांति एवं विकास कार्यालय के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष जेराल्ड अलमेडा को अर्पित की गई हैं।
बैंगलोर स्थित एशियन ट्रेडिंग कॉरपोरेशन द्वारा पुस्तक प्रकाशित की गई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.