2014-02-11 12:29:54

वाटिकन सिटीः एक वर्ष पूर्व सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के पदत्याग पर महाधर्माध्यक्ष गेन्सवाईन


वाटिकन सिटी, 11 फरवरी सन् 2014 (सेदोक): काथलिक कलीसिया के पूर्व परमाध्यक्ष सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने 11 फरवरी सन् 2013 को काथलिक कलीसिया की परमाध्यक्षीय पीठ से पदत्याग की घोषणा की थी।
ग़ौरतलब है कि काथलिक कलीसिया के इतिहास में 600 वर्षों पूर्व ही ऐसी घटना हुई थी जब किसी सन्त पापा ने अपना पद त्यागा था। इसी के चलते मीडिया में बहुत सी अटकलें लगाई जाती रही हैं। बहुत से अंचलों से सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की आलोचना भी की गई थी।
सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने अपने पदत्याग की घोषणा करते हुए बताया था कि वे अपने आप को शारीरिक रूप से दुर्बल महसूस करने लगे थे अतः कलीसिया की भलाई के लिये उन्होंने यह निर्णय लिया था।
सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के पदत्याग के एक वर्ष पूरे होने पर उनके निजी सचिव महाधर्माध्यक्ष जॉर्ज गेन्सवाईन ने वाटिकन टेलेविज़न केन्द्र से एक टेलीफोन वार्ता में कहा कि अपना पद त्यागने का सन्त पापा बेनेडिक्ट को कोई पश्चाताप नहीं है तथा अपने आलोचकों से भी कोई शिकायत नहीं है क्योंकि उन्होंने ऐसा केवल कलीसिया की भलाई के लिये किया था।
महाधर्माध्यक्ष गेन्सवाईन ने कहा, "सन्त पापा बेनेडिक्ट अपने आप से शांति में है और मेरे ख्याल से वे प्रभु ईश्वर के साथ भी शांति में हैं।"
महाधर्माध्यक्ष ने कहा, "मुझे विश्वास है कि इतिहास एक दिन न्याय करेगा और वह न्याय सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के परमाध्यक्षीय काल तथा उनके पदत्याग के बाद मीडिया में पढ़ी गई बातों से कहीं अलग होगा।"
उन्होंने कहा कि इस समय हालांकि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें संसार से बिलकुल अलग रहते हैं तथापि वे कलीसिया के साथ हैं। उनका मिशन अब अपनी प्रार्थनाओं द्वारा काथलिक कलीसिया तथा अपने उत्तराधिकारी सन्त पापा फ्राँसिस की मदद करना है।
बेनेडिक्ट 16 वें एवं सन्त पापा फ्राँसिस के बीच सम्बन्धों के बारे में उन्होंने कहा कि आरम्भ ही से दोनों के बीच अच्छे सम्बन्ध रहे हैं और वे एक दूसरे को पत्र लिखा करते हैं, कई मौकों पर टेलीफोन पर बात करते हैं तथा एक दूसरे को निमंत्रण भी भेजा करते हैं।
महाधर्माध्यक्ष गेन्सवाईन ने बताया कि सेवा निवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें लेखन, अध्ययन, मनन चिन्तन, प्रार्थना तथा पियानो बजाने में अपना समय व्यतीत करते हैं। उन्होंने कहा, "हालांकि सन्त पापा बेनेडिक्ट ढलती उम्र का बोझ ढो रहे हैं तथापि उनका स्वास्थ्य बिलकुल ठीक है। शारीरिक रूप से वे एक वयोवृद्ध हैं किन्तु उनकी आत्मा स्वस्थ है तथा मानसिक रूप से वे सजीव एवं बिलकुल स्पष्ट हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.