2014-02-11 12:36:52

पाकिस्तानः मारे गये काथलिक मंत्री का भाई देश पलायन को बाध्य


पाकिस्तान, 11 फरवरी सन् 2014 (ऊका समाचार): पाकिस्तान में मारे गये काथलिक मंत्री शाहबाज़ भट्टी के भाई पौल भट्टी को इस्लामी चरमपंथियों द्वारा मिली धमकियों के बाद देश छोड़ने पर बाध्य होना पड़ा है।
ऑल पाकिस्तान माईनोरिटी अलायन्स तथा शाहबाज़ भट्टी न्यास के अध्यक्ष पौल भट्टी ने शनिवार को पाकिस्तानी कैबल चैनल से कहा कि अपनी सुरक्षा के लिये वे इटली चले गये हैं।
उन्होंने कहा, "पंजाबी तालेबान दल ने लाहौर में मेरे ऑफिस पर परचियाँ फेंककर धमकी दी थी कि यदि मैं अपने भाई की हत्या की जाँचपड़ताल को आगे बढ़ाऊँगा तो इसके कठोर परिणाम होंगे।"
उन्होंने कहा, "धमकियों के बावजूद मैं मामले की छान बीन नहीं रुकवाऊँगा।"
पौल भट्टी ने पाकिस्तान के गृहमंत्रालय तथा पुलिस पर भी, बारम्बार निवेदन के बावजूद, सुरक्षा न प्रदान करने का आरोप लगाया है।
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक मामलों के पूर्व मंत्री तथा पाकिस्तान के ईश निन्दा कानून की कटु आलोचना करनेवाले मंत्री शाहबाज़ भट्टी की, सन् 2011 में, उनके निवास पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
रावलपिंडी की अदालत में दो आतंकवादियों पर मंत्री शाहबाज़ भट्टी की हत्या के लिये मुकद्दमा चल रहा है।










All the contents on this site are copyrighted ©.