2014-02-08 17:08:57

पोलैंड के धर्माध्यक्षों से संत पापा की मुलाकात


वाटिकन सिटी, शनिवार 8 फरवरी 2014 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 7 फरवरी को, पोलैंड के धर्माध्यक्षों से पंचवर्षीय पारम्पारिक मुलाकात की।
धर्माध्यक्षों से वाटिकन स्थित क्लेमेंटीन सभागार में मुलाकात के अवसर पर अर्पित अपने संदेश में उन्होंने कहा कि पोलैंड की कलीसिया विश्वास, प्रार्थना, उदारता एवं धार्मिक अभ्यासों की धनी है। धन्य संत पापा जॉन पौल द्वितीय की संत घोषणा के पूर्व इस मुलाकात में संत पापा ने सभी धर्माध्यक्षों को एकजुट होकर कलीसिया की भलाई हेतु कार्य करने की सलाह दी।
संत पापा ने पोलैंड में विश्वास के आधुनिक उज्ज्वल पक्ष पर प्रकाश डाला किन्तु तलाक एवं टूटे परिवारों की बढ़ती समस्या की ओर भी धर्माध्यक्षों का ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने उन से आग्रह किया कि स्थानीय कलीसिया में इस पर विशेष ध्यान दिया जाए कि कोई भी व्यक्ति कलीसिया से अपने को बहिष्कृत महसूस न करें।
संत पापा ने कहा, "युवा दम्पतियों को विवाह की तैयारी हेतु सहयोग दिया जाना महत्वपूर्ण है, उन्हें पारिवारिक जीवन के नवीन पथ को अपना कर जीवन के दुख और सुख दोनों अवसरों में एक-दूसरे का साथ देने की प्रेरणा दी जाए।"
पोलैंड के क्राकोव में सन् 2016 ई. में निर्धारित आगामी विश्व युवा दिवस पर संत पापा ने कहा, "पोलैंड के युवा काथलिक विद्यालयों के माध्यम से विश्वास में सुदृढ़ हैं तथापि यह याद रखना आवश्यक है कि धर्म कोई अस्पष्ट बात नहीं है बल्कि प्रेमी ईश्वर के साथ एक जीवंन्त रिश्ता है। संत पापा ने युवाओं को प्रोत्साहन दिया कि वे अपने विश्वास को समुदाय में जियें। ऐसे समुदाय में जो ईश वचन, मिस्सा पूजा, सामुदायिक सहभागिता एवं प्रेरितिक साक्ष्य पर आधारित हो।
संत पापा ने पोलैंड के सभी पुरोहितों चाहे स्वदेश में या विदेश में सेवारत हों संदेश देते हुए कहा कि बुलाहट के लिए प्रार्थना जारी रखना अति महत्वपूर्ण है, विशेषकर, धर्मसंघियों के लिए जो हाल के वर्षों में बुलाहटों में उल्लेखनीय गिरावट महसूस कर रहे हैं।
संत पापा ने अंत में धर्माध्यक्षों से आग्रह किया कि वे ग़रीबों, बेरोजगारों, बीमारों तथा अनाथों की विशेष देखभाल करें। पोलैंड की विकाशील अर्थव्यवस्था के बावजूद, कलीसिया उदारता एवं ज़रूरतमंदों के प्रति संवेदनशीलता रखें और उन लोगों को भी न भूलें जो बेहतर जीवन की तलाश में विदेशों में भटक रहें हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.