2014-02-05 11:58:43

वाटिकन सिटीः महारानी ऐलिज़ाबेथ अप्रैल में मिलेंगी सन्त पापा से


वाटिकन सिटी, 05 फरवरी सन् 2014 (सेदोक): ग्रेट ब्रिटेन एवं उत्तरी आयरलैण्ड की महारानी ऐलिज़ाबेथ द्वितीय आगामी अप्रैल माह में सन्त पापा फ्राँसिस से वाटिकन में मुलाकात करेंगी। महारानी ऐलिज़ाबेथ लगभग तीस वर्षों बाद पुनः वाटिकन की भेंट कर रही हैं।
मंगलवार को बकिंगहेम पैलेस से महारानी के प्रेस सचिव ने एक वकतव्य प्रकाशित कर बताया कि अप्रैल माह की तीन तारीख को महारानी ऐलिज़ाबेथ एडिनबरा के ड्यूक के साथ रोम की भेंट करेंगी। महारानी तथा एडिनबरा के ड्यूक इटली के राष्ट्रपति जॉर्जो नापोलितानो के निमंत्रण पर रोम आ रहे हैं।
वाटिकन के प्रेस कार्यालय ने भी इस समाचार की पुष्टि की किन्तु स्पष्ट किया कि सन्त पापा फ्राँसिस के साथ महारानी की मुलाकात अनौपचारिक है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति नापोलितानो से मुलाकात एवं मध्यान्ह भोजन के उपरान्त महारानी सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात करेंगी।
ब्रिटेन एवं उत्तरी आयरलैण्ड की महारानी तथा चर्च ऑफ इंगलैण्ड की अध्यक्षा महारानी ऐलिज़ाबेथ द्वितीय ने अपने शासन काल में कुलमिलाकर दो बार काथलिक कलीसिया की पीठ, वाटिकन की भेंट की है। सन् 1961 ई. में उन्होंने वाटिकन में सन्त पापा जॉन 23 वें से मुलाकात की थी तथा सन् 1980 में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय से मुलाकात की थी।
सन् 2012 में महारानी ऐलिज़ाबेथ द्वितीय ने अपने शासन काल की 60 वीं जयन्ती मनाई थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.