2014-02-05 12:02:49

दिनाजपुरः मरान्डी हत्या मामले में काथलिकों ने की न्याय की मांग


दिनाजपुर, 05 फरवरी सन् 2014 (एशियान्यूज़): बांगलादेश के काथलिकों ने ओविदियो मराण्डी हत्या मामले में न्याय की मांग की है।
सोमवार को दिनाजपुर ज़िले के गोराघाट में चार काथलिक पुरोहितों सहित सैकड़ों काथलिकों ने प्रदर्शन किया तथा विगत 11 जनवरी को मारे गये सान्थाल आदिवासी समूह के ओविदियो मराण्डी की हत्या की निष्पक्ष जाँच का आह्वान किया।
प्रदर्शन का आयोजन आदिवासी सांस्कृतिक अकादमी द्वारा किया गया था।
32 वर्षीय मराण्डी काथलिक मैजिस्ट्रेट थे तथा दिनाजपुर धर्मप्रान्त के काथलिक पुरोहित फादर सैमसन मराण्डी के छोटे भाई थे। फादर सैमसन ने कहा, "मेरे भाई के साथ क्या हुआ इसकी हम यथार्थ जाँचपड़ताल चाहते हैं।"
प्रदर्शन की समाप्ति पर प्रदर्शनकारियों ने सरकारी दफ्तर को एक मेमो पत्र भी अर्पित किया जिसमें अधिकारियों से निष्पक्ष जाँच की मांग की गई है।
11 जनवरी को मैजिस्ट्रेट ओविदियो मराण्डी, अपनी मोटरसाईकिल पर सवार, गोविन्दोगंज से गायबन्दा जा रहे थे। बाद में सड़क के किनारे उनका मृत शरीर पाया गया।
मैजिस्ट्रेट मराण्डी के निकट सम्बन्धियों के अनुसार इस्लामिक रूढ़िवादियों ने बदले की कारर्वाई में उनकी हत्या कर दी।
ग़ौरतलब है कि 05 जनवरी को जब बांगलादेश में नई सरकार के लिये चुनाव हुए थे तब इस्लामी चरमपंथी गुटों ने बेनीदवार पल्ली पर हमला कर यहां के कई मकानों को आग के हवाले कर दिया था।
ओविदियो मराण्डी ने पुलिस में हमले की रिपोर्ट की थी तथा कानून एवं व्यवस्था अधिकारियों को घटना स्थल पर ले जाकर अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.