2014-02-05 15:41:08

22 जनवरी 2014


श्रोताओं के पत्र
पत्र-26.12.14
प्रिय साहब,
सूचित करना है कि वाटिकन रेडियो की रेसेप्शन गुणवता काफी अच्छी थी। मैं आपके कार्यक्रमों में पर्यावरण, विज्ञान, तकनीक एवं म्यूजिक आदि का आनन्द लेता हूँ। मैं आपके रंगीन, सूचनाप्रद एवं शिक्षाप्रद वेब पेज के लिए धन्यवाद देता हूँ। मैं आपके देश एवं विश्व का समाचार जानने के लिए प्रतिदिन आपके वेब पेज का दौरा करता हूँ। कृपया आपकी भाषा के कोर्स की किताब, एक टी शार्ट एवं वर्ष 2014 का कैलेंडर में लिए भेज दें।
बंगलादेश के नवगाँव पाताली मोड़ से फ्रेंडस रेडियो क्लब के अध्यक्ष दीवान रफिकुल।

पत्र- 27.12.14
प्रिय साहब, मुझे वाटिकन रेडियो का रेसेप्शन रिर्पोट प्रस्तुत करते हुए खुशी हो रही है। जिसको मैंने 15110 हर्टस पर सुना है। यह हिन्दी में आपका कार्यक्रम था। नीचे में विस्तार पूरक रिर्पोत प्रस्तुत कर रहा हूँ। मासिक प्रार्थना मनोरथ, सीरिया में रसायनिक हथियार, भक्तिगीत ‘आँखे हमारी खोलिए प्रभु जी’ एवं समाचार। मैं विश्वास करता हूँ कि यह रिर्पोट आपके तकनीक विभाग एवं कार्यक्रम तैयार करने वाले विभाग को काफी मदद मिलगी। आशा करता हूँ कि भविष्य में भी उत्साहवर्द्धक कार्यक्रम चलते रहेंगे। मैं आपके शिक्षाप्रद एवं सचनाप्रद समाचारों को सुनता हूँ जो मेरे लिए अत्यन्त मददगार हैं।

कलकत्ता के सोनापुर से बोआलिया से खोकन नसकर।

पत्र-28.12.13
महाशय, नमस्कार! परम सम्मान के साथ सहर्ष सूचित करना है कि मैँ वाटिकन रेडियो हिन्दी सेवा का नियमित, पुराना तथा जागरुक श्रोता हूँ। आपके द्वारा प्रसारित सभी कार्यक्रम शांतिदायक, ज्ञानवर्द्धक, शिक्षाप्रद, प्रेरणादायक और सारगर्भित होते हैँ। कार्यक्रम प्रस्तुतिकरण शैली तथा प्रसारण गुणवत्ता उच्च स्तर के हैँ इसलिए कार्यक्रम सुनकर नियमित पत्र लिखने का प्रयास करता हूँ। आपके फेसबुक और वेबसाइट भी बहुत अच्छे लगते है। 04 दिसम्बर 2013 को शाम की सभा मेँ मासिक प्रार्थना मनोरथ, साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अवसर पर संत पापा की धर्मशिक्षा माला, श्रोताओँ के पत्र, भक्ति गीत-प्रभु तुम मेँ ही भरोसा तुम विन सदा निरासा.... तथा अंत मेँ समाचार सुना। प्रस्तुत सभी कार्यक्रम प्रेरणादायक, शांतिदायक तथा सूचनाप्रद लगा। कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ता को हार्दिक धन्यबाद!
बिहार स्थित गोराडीह भागलपुर से प्रियदर्शनी रेडियो लिसर्न्स कल्ब के अध्यक्ष डॉ. हेमान्त कुमार।

पुनः 29 दिसम्बर के पत्र में लिखते हैं-
महाशय, नमस्कार! परम सम्मान के साथ सहर्ष सूचित करना है कि 02 दिसम्बर 2013 को शाम की सभा मेँ मासिक प्रार्थना मनोरथ, संत पापा का संदेश, भक्ति गीत- तेरे चरणोँ मेँ हम आए है ये जीवन अपना लाए है.... तथा अंत मेँ समाचार सुना। उपरोक्त सभी कार्यक्रम प्रेरणादायक, शांतिदायक तथा सूचनाप्रद लगा। उत्तम प्रस्तुति के लिए वाटिकन रेडियो हिन्दी परिवार को हार्दिक धन्यबाद!
बिहार स्थित गोराडीह भागलपुर से प्रियदर्शनी रेडियो लिसर्न्स कल्ब के अध्यक्ष डॉ. हेमान्त कुमार।
पत्र-1.1.14
खुश नया साल, पुराना साल बीत चुका है। बीते काल को दफना दें, नव वर्ष का स्वागत करें। नव वर्ष 2014 मुबारक हो।
बिहार स्थित मुज्जाफरपुर के रामना से कोसमोस क्लब के अध्यक्ष मुकेश कुमार।

पत्र – 20.12.2013
कृपाराम कागा 20 दिसम्बर को फेससबुक पर लिखते हैं, नमस्कार जी। मैं आपके कार्यक्रम सप्ताह भर सुनकर लाभ ले रहा हूँ। कार्यक्रम बहुत अच्छे लगते हैँ। वाटिकन रेडियो की प्रस्तुति बहुत अच्छी हैँ।








All the contents on this site are copyrighted ©.