2014-02-05 15:34:50

15 जनवरी 2014


श्रोताओं के पत्र
पत्र- 25.12.2014
जीवन पथ पर सदा ही तुमने, स्नेह के दीप जलाए। कांटा चुभने दिया कभी ना, पग-पग फूल बिछाए। नन्ही अंगुली थाम के तुमने, चलना हमको सिखलाया। अपनी नीँदे देकर हमको, चैन की नीँद सुलाया। तुमने इतना दिया है हमको, हम कैसे लौटाएं। प्रभु की कृपा छलके निरंतर, सदा सानिध्य 'मां' का पाएं।
भागलपुर गोराडीह से प्रियदर्शनी रेडियो लिसर्न्स क्लब के अध्यक्ष डॉ. हेमान्त कुमार।

पत्र 29.12.13
नमस्कार, महोदय जी, मैं वाटिकन रेडियो हिन्दी सेवा का बहुत पुराना श्रोता हूँ। कार्यक्रम बहुत रोचक व ज्ञानवर्धक होते हैँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि नया वर्ष मंगलमय हो। आप मेरे लिए नववर्ष का कैलेन्डर भेजें। धन्यवाद।
राजस्थान स्थित बाड़मेर के चौहटन से कृपाराम कागा।

पत्र- 28.12.13
जय मसीह की! सूचित करना है कि 12 दिसम्बर 2013 को सुबह की सभा मेँ मासिक प्रार्थना मनोरथ, साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अवसर पर संत पापा का धर्मशिक्षा माला, श्रोताओँ के पत्र, भक्ति गीत- हे प्रभु जीवन के रास्ते पे ले चल.... तथा अंत मेँ समाचार सुना। प्रस्तुत कार्यक्रम प्रेरणादायक, शांतिदायक तथा सूचनाप्रद लगा। कार्यक्रम प्रस्तोता को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रभु आपको आशीष दे!
भागलपुर के गोराडीह से प्रियदर्शनी रेडियो लिसर्न्स क्लब के अध्यक्ष डॉ. हेमान्त कुमार।

पत्र- 20.12.14
नमस्कार, मैं वाटिकन रेडियो का नया श्रोता हूँ। आपके कार्यक्रम मुझे बहुत अच्छे व रोचक लगते हैँ। आप मेरे लिए नए साल का केलेण्डर भेज दें।
राजास्थान स्थित बाड़मेर के शास्री नगर से मदन बारूपाल।
पत्र. 8.1.14
प्रिय साहब, मैं आपका नियमित श्रोता हूँ। आपके कार्यक्रम सूचनाप्रद, रोचक व ज्ञानवर्धक लगते हैं।
सिगनल अच्छा है किन्तु थोड़ी बाधा भी है। क्या आप क्लब के सदस्यों के लिए 2014 का 150 कैलेन्डर भेज सकते हैं।
बंगला देश के नाउगाँव पातिर मोड़ से फ्रेंस रेडियो लिसर्न्स क्लब के अध्यक्ष दीवान रफिकुल इस्लाम।
पत्र- 29.12.13
पियर्स मोरिसस से रामदयाल के पुत्र प्रकाश रामदयाल 29 दिसम्बर के पत्र मे लिखते हैं। हमें खेद है कि इस बार की रोम यात्रा में वाटिकन रेडियो का दौरा नहीं कर पाये। हमें आप सभी से मुलाकात करने की बड़ी इच्छा थी किन्तु बारिश के कारण हम नहीं जा पाये। अगली बार हम जरूर कोशिश करेंगे। धन्यवाद।








All the contents on this site are copyrighted ©.