2014-01-30 14:44:36

संत घोषणा का पदक जारी


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार 30 जनवरी 2014 (वीआर सेदोक): धन्य पापा जॉन 23 वें एवं धन्य पापा जॉन पौल द्वितीय की संत घोषणा को चिन्हित करते हुए 3 मार्च को कांस्य और रजत स्मारक पदक अधिकारिक रूप से जारी किये जायेंगे। पदक वाटिकन फिलाटेलिक और नूमिसमाटिक कार्यालय से जारी किये जायेंगे। पदक के ऊपरी भाग में संत पापा फ्राँसिस के हाथ जब कि दूसरे भाग में दोनों संत पापाओं की तस्वीर होगी।
विदित हो कि 27 अप्रैल 2014 को संत पापा फ्राँसिस काथलिक कलीसिया के दो पूर्व संत पापाओं: धन्य संत पापा जॉन 23 वें एवं धन्य संत पापा जॉन पौल द्वितीय को संत घोषित करेंगे। वाटिकन स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में यह समारोह होगा जो विश्व के काथलिक विश्वासियों के लिए आनन्द एवं प्रार्थना का विशेष अवसर होगा। धन्य संत पापा जॉन 23 वें ‘भले पोप जॉन’ के नाम से जाने जाते हैं उन्हें कलीसिया भले गड़ेरिये होने की ओर इंगित करता है। उन्होंने 11 अक्टूबर सन् 1962 ई. को वाटिकन द्वितीय महासभा बुलाई थी जो कलीसिया में महत्वपूर्ण परिवर्तन लायी। उनका निधन 3 जून सन् 1963 ई. को हो गया था।
उधर धन्य संत पापा जॉन पौल द्वितीय 27 वर्षो तक काथलिक कलीसिया के परमधर्माध्यक्ष रहे आधुनिक इतिहास में वे महत्वपूर्ण और प्रभावशाली पोप माने जाते हैं, न केवल कलीसिया द्वारा किन्तु सम्पूर्ण विश्व द्वारा। परमधर्मपीठ में उनके प्रमुख कार्य रहे हैं: विश्व की प्रेरितिक यात्राएँ, अंतरधार्मिक वार्ताएँ, नैतिक मूल्यों की प्रस्तावना, जीवन एवं परिवारों की सुरक्षा पर पहल, लोगों के साथ उनका सम्पर्क खासकर युवाओं के साथ, कलीसिया की धर्मशिक्षा की प्रकाशना, अंतिम दिनों में बीमारी के प्रति उनका दृष्टिकोण आदि।








All the contents on this site are copyrighted ©.