2014-01-30 14:47:04

वाटिकन ने फिलिपीन्स में आँधी से तबाह हुए क्षेत्रों का दौरा किया


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 30 जनवरी 2014 (वीआर सेदोक): वाटिकन के उदारता संगठनों एवं लोकोपकारी संस्थाओं का समन्वयन करने वाली परमधर्मपीठीय समिति (कोर उनुम) के अध्यक्ष कार्डिनल रॉबर्ट साराह ने मंगलवार 28 जनवरी को फिलिपीन्स में आँधी से तबाह हुए क्षेत्रों का दौरा किया।
वाटिकन द्वारा आयोजित इस पहल का मकसद आँधी की तबाही से प्रभावित लोगों की सहायता और सहानुभूति प्रदान करना था।
मानवीय सहायता एवं उदारता के लिए उत्तरदायी विभाग के प्रमुख कार्डिनल रॉबर्ट साराह ने कहा, " हेयान तूफान के शिकार लोगों के प्रति संत पापा सहानुभूति एवं आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त करना चाहते हैं जिसने गत नवम्बर को करीब 6000 से भी अधिक लोगों की जानें ली थी।"
उन्होंने लेयते प्राँत में पवित्र मिस्सा अर्पित करते हुए कहा, "संत पापा मेरे द्वारा अपनी आध्यात्मिक सामीप्य तथा प्रभु येसु एवं कलीसिया की प्रेम और सहानुभूति पूर्ण उपस्थिति प्रदर्शित करना चाहते हैं।"
विदित हो कि संत पापा फ्राँसिस ने पुनर्वास के प्रयास में मदद हेतु कार्डिनल रॉबर्ट साराह को फिलिपीन्स भेजा है। उन्होंने हेयान तूफान के तुरन्त बाद ‘कोर उनुम’ के माध्यम से आपात कालीन सहायता हेतु डेढ़ लाख डॉलर की राशि अनुदान स्वरूप अर्पित किया था।
कार्डिनल ने मंगलवार को टैकलॉबान तथा पालो के उजाड़ शहरों में घूमते हुए वहाँ के लोगों से मुलाकात की तथा सहायता राशि एवं सामानों का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कई स्थानों का भ्रमण भी किया, उनमें हैं टैकलॉबान शहर के गरीबों की चिकित्सा सेवा हेतु दया को समर्पित धर्मबहनों द्वारा संचालित अस्पताल तथा पालो शहर स्थित पवित्र हृदय को समर्पित गुरूकुल।
पालो के महाधर्माध्यक्ष जॉन दू ने कहा ‘कोर उनुम’ भवन-निर्माण हेतु वित्त सहायता प्रदान करेगी। भवन-निर्माण कार्यों में एक मठ भी शामिल है जहाँ रह कर धर्मबहनें स्वास्थ्य केंद्र द्वारा लोगों की सहायता करेंगी। कार्डिनल साराह बृहस्पतिवार को रोम वापस लौटेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.