2014-01-30 14:50:13

कलीसिया द्वारा अवशेषों को शीघ्र वापस करने का आग्रह


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार 30 जनवरी 2014 (उकान): काथलिक कलीसिया ने धन्य संत पापा जॉन पौल द्वितीय के अवशेष की चोरी करने वालों से आग्रह किया है कि वे चोरी किये गये अवशेषों को शीघ्र वापस करें।
अक्वील्ला के महाधर्माध्यक्ष जुसेप्पे पेट्रोकी ने सोमवार को स्थानीय कलीसिया में एक पत्र प्रेषित कर आग्रह किया, "मैं उन लोगों से आग्रह करता हूँ जिन्होंने इस खेदजनक कार्य को अंजाम दिया है वे उसे शीघ्र वापस कर दें।"
विदित हो कि रोम के पूर्वी पहाड़ी पर स्थित इयेंका के संत पेत्रुस गिरजाघर से काँच और सोने के डिब्बे में सुरक्षित सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय के रक्तयुक्त अवशेष की चोरी हो गयी थी। चोरी गये अवशेष में धन्य संत पापा के कपड़े का एक रक्तयुक्त टुकड़ा है जिसे उन्होंने 13 मई सन् 1981 ई. में पहना था जब उनकी हत्या के प्रयास में उन पर गोली चलायी गयी थी।
इयेंका के संत पेत्रुस गिरजाघर में धन्य संत पापा जॉन पौल द्वितीय एकान्त घंटो प्रार्थना में व्यतीत किया करते थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.