2014-01-28 12:17:05

संत प्रकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की आज्ञप्ति जारी



वाटिकन सिटी, मंगलवार 28 जनवरी, 2014 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने संत प्रकरण के लिये बनी समिति के प्रीफेक्ट (मुख्य अधिकारी) कार्डिनल अन्जेलो अमातो एसडीबी के साथ एक निजी मुलाक़ात के दौरान कई प्रस्तावों को संत बनाने की प्रक्रिया में आगे बढ़ाने के लिये अधिकृत किया।

समाचार के अनुसार कार्डिनल अन्जेलो अमातो को जिन दस नामों के संत बनाये जाने की प्रक्रिया के लिये अधिकृत किया गया है उनमें ओर्डर ऑफ डिस्कालस्ड कार्मेलाईट धर्मसमाज के ईश सेवक जकारियाह सान्ता तेरेसा भी शामिल हैं जो स्पेन से भारत आकर मिशनरी रूप में तमिलनाडू में कार्य किया और 23 मई 1957 ईस्वी में उनकी मृत्यु वेल्लोर में हुई।

अन्य ईशसेवक जिन्हें संत पापा ने संत बनाये जाने की प्रक्रिया में आगे बढ़ाये जाने के लिये अधिकृत किया उनमें स्पने निवासी ईशसेवक असुवा मेंदिया शामिल हैं जिसने 30 अगस्त 1890 ईस्वी में विश्वास के लिये शहादत प्राप्त की।

इटली के धर्मप्राँतीय पुरोहित ईशसेवक जूसेप्पे जिरेली, सिस्टर्स ऑफ़ चैरिटी ऑफ़ क्यूबेक की संस्थापिका कनाडा निवासी ईशसेविका मरसेल्ला माल्लेत, सिस्टर्स ऑफ़ सर्वेन्ट ऑफ़ जीज़स इन द साक्रामेंट की संस्थापिका अर्जेन्टिना ईशसेविका मरिया बेनेदेत्ता अरियस भी इसमें शामिल हैं।

संत पापा ने मॉल्टा निवासी फ्राँसिस्कन सिस्टर्स ऑफ द हार्ड आफ़ जीज़स ईशसेविका मार्ग्रेट, ब्राजील की कोन्ग्रेगेशन ऑफ़ द सिस्टर्स अडोरेर्स ऑफ़ हार्ट ऑफ़ जीज़स की ईशसेविका सेराफिना और टेरसियरी ऑर्डर ऑफ़ मिनिम्स ऑफ़ सेंट फ्राँसिस की इटली निवासी ईशसेविका एलिज़ाबेथ सन्ना को भी संत बनाये जाने की प्रक्रिया में आगे बढ़ाये जाने की आज्ञप्ति जारी की।










All the contents on this site are copyrighted ©.