2014-01-25 11:41:28

वाटिकन सिटीः सन्त पापा एवं होलाँ ने परिवार एवं जैव नैतिकता पर की बातचीत


वाटिकन सिटी, 25 जनवरी सन् 2014 (सेदोक): फ्राँस के राष्ट्रपति फ्राँसुआ होलाँ ने शुक्रवार 24 जनवरी को वाटिकन में सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात कर मानव जीवन की सुरक्षा, निर्धनता और विकास एवं पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
मुलाकात के बाद वाटिकन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में प्रकाशित किया गया कि फ्राँसिसी राष्ट्रपति एवं सन्त पापा ने लगभग 35 मिनट तक व्यक्तिगत रूप से बातचीत की जिसके बाद राष्ट्रपति होलाँ वाटिकन राज्य सचिव महाधर्माध्यक्ष पियेत्रो पारोलिन एवं वाटिकन सच्चिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिले।
वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि दोनों नेताओं के बीच सम्पन्न बातचीत सौहार्द्रपूर्ण रही जिसमें जनकल्याण के क्षेत्र में धर्म के योगदान पर ध्यान केन्द्रित किया गया। साथ ही सामान्य अभिरुचियों के प्रश्नों पर फ्राँस एवं परमधर्मपीठ के बीच वार्ताओं एवं रचनात्मक सहयोग के प्रति वचनबद्धता व्यक्त की गई।
विज्ञप्ति में कहा गया कि मानव प्रतिष्ठा की सुरक्षा एवं प्रोत्साहन के सन्दर्भ में दोनों नेताओं ने समकालीन उत्कंठाओं जैसे परिवार, जैव नैतिकता, धार्मिक समुदायों के प्रति सम्मान तथा आराधना स्थलों की सुरक्षा पर विचार विमर्श किया।
विज्ञप्ति के अनुसार बातचीत के दौरान अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर व्याप्त चिन्ताओं पर भी ध्यान दिया गया जिनमें निर्धनता एवं विकास की समस्याओं, आप्रवास एवं पर्यावरण की सुरक्षा शामिल थे। उन्होंने, विशेष रूप से, मध्यपूर्व एवं अफ्रीका के कुछेक क्षेत्रों में जारी संघर्ष पर बातचीत की तथा आशा व्यक्त की कि युद्धग्रस्त देशों में वार्ताओं तथा समाज के सभी लोगों की भागीदारी द्वारा शांति पूर्ण सहअस्तित्व कायम किया जा सकेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.