2014-01-24 19:02:57

सीरिया में हिंसा तत्काल बन्द हो


मोंट्रेक्स, स्वीटजरलैंड शुक्रवार 24 जनवरी 2014 (सेदोक वीआर) संयुक्त राष्ट्र संघ में वाटिकन के स्थायी पर्यवेक्षक महाधर्माध्यक्ष सिल्वानो एम. तोमासी ने कहा है कि सीरिया में हिंसा का अंत तुरन्त हो क्योंकि सीरिया तथा इसके निकटवर्ती प्रदेश के लोगों ने अत्यंत पीड़ा झेली है।

वाटिकन पर्यवेक्षक ने सीरिया समस्या के हल के लिये ठोस कदमों की चर्चा करते हुए कहा कि तत्काल युद्धविराम सर्वोच्च प्राथमिकता हो। उन्होंने सब पक्षों से अपील की है कि वे मानवतावादी कानूनों का पूर्ण सम्मान करें।

महाधर्माध्यक्ष तोमासी ने कहा कि सब ही पक्ष हथियार डाल दें और हथियारों के कारोबार और इसके लिये आबंटित राशि के समाप्त करने की दिशा में ठोस कदम उठायें।

उन्होंने प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे लोकोपकारी सहायता के लिये सामने आयें ताकि तुरन्त पुनर्निर्माण कार्य आरंभ हो सके।

विदित हो कि जेनेवा द्वितीय महासभा में अन्तरराष्ट्रीय शांति वार्तालाप जारी है जिसमें सीरिया समस्या के समाधान के लिये ठोस कदम लिये जाने पर चर्चा हो रही है।

अपने वक्तव्य में महाधर्माध्यक्ष तोमासी ने कहा कि सब पक्ष अपने नेक इच्छा को लागू करें, युवाओं को ध्यान देते हुए अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दें तथा विभिन्न धार्मिक सम्प्रदायों में आपसी मेल-मिलाप और वार्ता की भावना को प्रोत्साहन दें।

उन्होंने संत पापा फ्राँसिस की बातों को दुहराते हुए कहा कि टकराव का संस्कृति या झगड़ा का रास्ता सद्भावना को सुदृढ़ करता पर वार्ता और मेलमिलाप की संस्कृति इसे बढ़ाता और यही है शांति का मार्ग।




मालूम हो कि सीरिया पर संयुक्त राष्ट्र समर्थित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन बुधवार को मोंट्रेक्स में शुरू हो गया। इस सम्मेलन से तीन वर्षो से सीरिया में जारी गृह युद्ध के समाप्त होने की संभावना है।

जेनेवा-2 नाम से होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून कर रहे हैं। इसमें सीरिया सरकार और विपक्ष दोनों के प्रतिनिधि शामिल हैं।

इस सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य देशों -अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और ब्रिटेन - सहित करीब 40 अन्य देशों के विदेश मंत्री और अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।

बैठक में तुर्की, सऊदी अरब, इराक और कतर व अन्य जैसी क्षेत्रीय शक्तियों के प्रतिनिधि भी भाग ले रहे हैं। अरब लीग के प्रमुख नबील इलारबी और यूरोपीय संघ के विदेशी मामलों और सुरक्षा नीति की उच्च प्रतिनिधि कैथरीन एश्टन भी बैठक में हिस्सा ले रही हैं।


















All the contents on this site are copyrighted ©.