2014-01-24 19:07:23

सीएमसी वेल्लोर को विशिष्टता प्रमाणपत्र


वेल्लोर, शुक्रवार 24 जनवरी 2014 (उकान) नैशनल अक्रेडिटेशन बॉर्ड फ़ॉर हॉस्टिपटल्स(एनएबीएच) ने तमिलनाडू के वेल्लोर स्थित को देश का सबसे प्राचीन और विशाल क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) को इसकी विशिष्ट सेवा के लिये मान्यता प्रमाण पत्र दिया गया है।

सीएमसी के निदेशक सुनील चन्दी और मेडिकल सुपरिन्टेडेन्ट डॉक्टर सी ई येपेन ने संयुक्त रूप से बतलाया कि एनएबीएच की टीम ने अस्पताल का दौरा किया है इसे उच्च स्तरीय मानदण्डों के अनुरूप पाया है और इसके लिये अगले 7 फरवरी को एक प्रमाणपत्र दिया जायेगा।

उन्होंने बतलाया कि अस्पताल के निरीक्षण में जिन बातों को ध्यान दिया गया उनमें स्वास्थ्य सेवा प्रणाली, 40 विभागों के कार्य, सुरक्षा व्यवस्थायें, मरीजों के साथ संबंध आदि प्रमुख रही।

प्रबंधन ने बतलाया कि मान्यता प्रमाण पत्र मिलने से उन्हें बहुत प्रसन्नता है और यह मान्यता तीन साल के लिये जारी रहेगा। इस बीच एनएबीएच इसकी निगरानी जारी रखेगा।

मालूम हो कि क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज ‘एशियास बेस्ट प्राइवेट एडूकेशन इन्स्टीट्यूशन पुरस्कार’ से भी सम्मानित हो चुका है।

यह भी मालूम हो की सीएमसी एशिया का सबसे अच्छा और सबसे शीघ्रता से प्रगति करने वाला निजी प्रशिक्षण संस्थान भी रहा है।











All the contents on this site are copyrighted ©.