2014-01-23 16:32:33

सीरिया में शाँति हेतु वार्ता पर बल


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 23 जनवरी 2014 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने 22 जनवरी को स्विटज़रलैंड में सम्पन्न जेनेवा 2 शांतिवार्ता सम्मेलन में सीरिया में शाँति हेतु वार्ता पर बल दिया।
उन्होंने बुधवारीय आमदर्शन के अवसर पर संत पेत्रुस महागिरजाघर में एकत्र लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस गृह युद्ध ने सीरिया में 1 लाख लोगों की जानें ली है उसका तत्काल अंत हो। सीरिया की सरकार एवं विपक्षी दल हिंसा के लिए किसी प्रकार की पहल न करें तथा हर झगड़े का अंत करें क्योंकि इसके द्वारा पहले ही लोगों को अत्याधिक पीड़ा झेलना पड़ा है।
संत पापा ने कहा, "मैं चाहता हूँ कि प्यारे राष्ट्र सीरिया के सभी नागरिक समझौता, सद्भाव और पुनर्निर्माण के निर्णायक पथ की ओर अग्रसर हों जहाँ सभी आपस में शत्रु एवं विरोधी नहीं किन्तु भाई-बहन की तरह एक-दूसरे का आलिंगन कर सकें।"
संत पापा ने शांति सम्मेलन में भाग ले रहे प्रतिनिधियों के लिए प्रार्थना की कि ईश्वर उन सभी के हृदय का स्पर्श करे जिससे वे ईश्वर की शक्ति से संचालित होकर, सीरिया में हिंसा के अंत हेतु तत्काल कदम उठायें।
विदित हो कि सीरिया में युद्ध तीन वर्षों से चल रहा है। स्विटज़रलैंट शांति सम्मेलन जेनेवा 2 में वाटिकन की ओर से संयुक्त राष्ट्रसंघ एजेंसी के स्थायी पर्यवेक्षक महाधर्माध्यक्ष सिलवानो तोमासी एवं वाटिकन के राज्य के सच्चिवालय में कार्यरत मान्यवर अल्बेरतो ऑर्तेगा मार्टिन भाग ले रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.