2014-01-22 13:55:27

संत पापा को मेमना का उपहार


वाटिकन सिटी, बुधवार 22 जनवरी 2014 (सेदोक,वीआर) संत अग्नेस के पर्वोत्सव के अवसर पर 21 जनवरी मंगलवार को संत पापा को उपहार स्वरूप एक मेमना भेंट किया गया।
मालूम हो कि इसी मेमने के रोवें से ‘पालिया या अम्बरिका’ बनाया जाता है जिसे नये महाधर्माध्यक्षों को प्रदान किया जाता है।
पालिया मेमने के ऊन से बना एक विशेष परिधान है जिसमें काले रंग के छः क्रूस होते हैं जिसे संत पापा और मेट्रोपोलिटन महाधर्माध्यक्ष अपने -अपने महागिरजाघरों में पहना करते हैं।
मेमने के रोवें से बने इस वस्त्र को संत पापा नये मेट्रोपोलिटन महाधर्माध्यक्षों को प्रेरित संत पेत्रुस और पौलुस के त्योहार के दिन 29 जून को प्रदान करते हैं। यह एक प्रतीक है जो यह दिखाता है कि वे संत पापा तथा सार्वभौमिक कलीसिया के साथ जुड़े हुए हैं।
यह भी मालूम हो कि पालियुम बनाने के लिये जिन मेमनों का प्रयोग किया जाता है उन्हें पनिसपेरना स्थित रोमन कॉन्वेन्ट ऑफ़ सान लोरेन्जो की धर्मबहनें पाल-पोस कर बड़ा करतीं हैँ।
इस मेमने को संत अग्नेस के त्योहार के दिन संत पापा को अर्पित किया जाता है। संत अग्नेस की तस्वीर को परंपरागत रूप से एक मेमने के साथ दिखलाया जाता है जो सन् 305 ईस्वी में शहीद हुईं।








All the contents on this site are copyrighted ©.