2014-01-21 11:46:14

दावोसः विश्व की आधी धन सम्पदा केवल 85 व्यक्तियों द्वारा नियंत्रित


दावोस, 21 जनवरी सन् 2014 (ऊका समाचार): विश्व में असमानता इतनी बढ़ गई है कि सम्पूर्ण विश्व की आधी धन-सम्पदा, कथित अभिजात वर्ग के केवल 85 व्यक्तियों द्वारा नियंत्रित की जाती है।
ब्रिटेन के ऑक्सफार्म चेरिटी लोकोपकारी संगठन ने दावोस में विश्व के शक्तिशाली लोगों के वार्षिक सम्मेलन से पूर्व यह खुलासा किया।
आल जज़ीरा टेलेविज़न द्वारा प्रकाशित ऑक्सफार्म की रिपोर्ट में कहा गया कि विश्व का कथित अभिजात वर्ग अपने स्वार्थ के लिये कानून व्यवस्था में धांधली कर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को कमज़ोर करता तथा दुनिया भर में असमानता एवं अमीर-ग़रीब के बीच की खाई को गहरा करता है।
रिपोर्ट में कहा गया कि इस ग्रह पर असमानता नियंत्रण से बाहर हो गई है जिसमें "दुनिया के केवल 85 व्यक्ति विश्व की आधी दौलत के मालिक हैं। " यह चेतावनी भी दी गई कि अमीर और ग़रीब के बीच की खाई और अधिर गहरी होती चली जा रही है जिसके "हानिकारक प्रभाव" होंगे।
21 जनवरी के लिये निर्धारित दावोस सम्मेलन का आयोजन करनेवाले विश्व आर्थिक मंच ने विगत सप्ताह चेतावनी दी थी कि धनी और निर्धन वर्ग के बीच गहरी होती खाई सन् 2014 का सबसे बड़ा जोखिम है।
विश्व आर्थिक मंच के अनुसार, "सबसे अमीर और सबसे गरीब नागरिकों की आमदनी के बीच व्याप्त पुरानी खाई आने वाले दशक में सम्पूर्ण विश्व को गंभीर नुकसान पहुँचा सकती है।
ऑक्सफार्म की रिपोर्ट में कहा गया, "हाल के दशकों में धनी वर्ग द्वारा थोपी गई नीतियों में प्रमुख हैं: वित्तीय ढील, करों को गुप्त रखनेवाले देश और गोपनीयता, प्रतिस्पर्धा-विरोधी व्यापार-व्यवहार, उच्च आय पर कम शुल्क दर तथा लोक सेवाओं में न्यूनतम निवेष।








All the contents on this site are copyrighted ©.