2014-01-18 10:35:13

‘फ्लोरेरिया अपोस्तोलिका’ के कार्यकर्ताओं की सराहना की


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 17 जनवरी 2014 (सेदोक, वीआर) संत पापा फ्रांसिस ने शुक्रवार 17 जनवरी को ‘फ्लोरेरिया अपोस्तोलिका’ के कार्यकर्ताओं और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाक़ात की।

विदित हो ‘फ्लोरेरिया अपोस्तोलिक’ के सदस्य संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण तथा पौल षष्टम् सभागार को संत पापा की सभाओं के लिये आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था करने में मदद देते हैं।

अपने संदेश में संत पाप ने कहा, "आपका कार्य अति महत्वपूर्ण है। आपकी सेवाओं के कारण ही संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण और पौल षष्टम सभागार के कार्य सुचारु रूप से सम्पन्न होते है।"

उन्होंने कहा, "आपका कार्य कई बार कठिन और चुनौतीपूराण है फिर भी आप इसे धैर्य, सेवा और बलिदान की भावना करते हैं।"

संत पापा ने संगठन के प्रत्येक सदस्य के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की और प्रोत्साहन देते हुए कहा कि वे अपने कार्य पूरी दक्षता से तथा बखुबी करते रहें।

उन्होंने कहा, " आप वफ़ादारीपूर्वक अपना दायित्व निभाते रहे, विश्वास, आपसी तालमेल और शांति का वातावरण बनाये रखें। आपके कार्यों से निश्चय ही दुनिया के लोग तथा वाटिकन परिवार लाभान्वित है।

उन्होंने ‘फ्लोरेरिया अपोस्तोलिका’ के सदस्यों तथा उनके परिवार के सब सदस्यों को संत जोसेफ के संरक्षण में सौंपते हुए अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.