2014-01-16 14:35:13

संत पापा नव दीक्षितों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 16 जनवरी 2014 (वीआर,सेदोक): संत पापा फ्राँसिस 1 फरवरी को काथलिक कलीसिया के नव दीक्षित सदस्यों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। मुलाकात करने का समय पूर्वाहन 11 बजे तथा स्थान पौल छटवें सभागार में निर्धारित है। इसमें करीब 10 हज़ार लोगों के उपस्थित होने की सम्भावना है माना जा रहा है कि ‘मिसयो अद जेंतेस’ के मिशन दल को इस मुलाकात से प्रेरिताई में प्रोत्साहन मिलेगा।
मुलाकात में संत पापा उनके लिए विशेष प्रार्थना करेंगे एवं उन्हें प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान करेंगे। करीब 75 परिवारों के सदस्यगण विभिन्न देशों में भेजेंगे, जिन्होंने स्वेच्छा से सबकुछ (नौकरी,घर, परिवार..) छोड़ देने का निर्णय किया है तथा दुनिया के किसी भी शहर में प्रेरिताई हेतु जाने के लिए उत्सुक हैं। प्रत्येक ‘मिसयो अद जेनसिस’ यानी ‘राष्ट्रों में प्रेरिताई’ का लघु समुदाय चार सदस्यों से बना है; एक पुरोहित, एक गुरूकुल छात्र, दो अविवाहित महिलाएँ।
‘मिसयो अद जेनतेस’ विश्व के 52 देशों में 230 समुदायों की संख्या में फैला है। सभी दल संत पापा से मुलाकात करने हेतु निमंत्रित है।
प्रेरिताई कार्य वह विशेष माध्यम है जिनमें कलीसिया संदेशवाहकों को सुसमाचारी शिक्षा की ज़िम्मेदारी के साथ पूरे विश्व में भेजती हैं जो उन लोगों के बीच प्रभु ख्रीस्त के संदेश का प्रचार करते हैं जिन्हें अब तक ख्रीस्त पर विश्वास नहीं है। ‘मिसयो अद जेंतेस’ का मूल उद्देश्य है सुसमाचार की घोषणा।








All the contents on this site are copyrighted ©.