2014-01-15 11:57:18

हैदराबादः आन्ध्रप्रदेश में ख्रीस्तीय पादरी की हत्या


हैदराबाद, 15 जनवरी सन् 2014 (ऊका समाचार): एशियान्यूज़ में प्रकाशित ख़बर के अनुसार कुछ अज्ञात व्यक्तियों के एक दल ने आन्ध्रप्रदेश में एक ख्रीस्तीय पादरी की हत्या कर दी, गहरे घावों के कारण सोमवार को पादरी संजीवुलु की मृत्यु हो गई।
हमलावरों ने पादरी संजीवुलु की पत्नी की हत्या का भी प्रयास किया था। पादरी संजीवुलु "फ्रेन्ड्स ऑफ हेब्रॉन" ख्रीस्तीय धर्मपन्थ के अध्यक्ष थे।
एशियान्यूज़ के अनुसार पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने के बजाय उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जो अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।
कुछ सूत्रों के अनुसार 11 जनवरी को चार व्यक्ति हैदराबाद से 64 किलो मीटर की दूरी पर स्थित विकाराबाद में पादरी संजीवुलु के घर आये थे। घर की देहलीज़ पर खड़े होकर उन्होंने कहा था कि वे पादरी के साथ प्रार्थना करने आये थे किन्तु घर में प्रवेश करते ही उन्होंने पादरी पर चाकु से सात बार वार किया तथा लाठियों से उनकी पिटाई की।
शोर सुनकर पादरी की पत्नी भी घटना स्थल पर पहुँच गई जिनपर भी हमलावरों ने वार किया किन्तु वे बच निकली।
मंगलवार को स्थानीय ख्रीस्तीयों ने मुख्यमंत्री के निवास के समक्ष धरना दिया तथा न्याय की मांग की। इन्हीं प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया।
ग्लोबल काऊन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टियन्स के अध्यक्ष साजन के. जॉर्ज ने एशियान्यूज़ से बातचीत में इस बर्बर हत्या की कड़ी निन्दा की तथा ख्रीस्तीयों के लिये न्याय की मांग की। उन्होंने बताया कि लगभग तीन माहों पूर्व पादरी संजीवुलु तथा कुछेक हिन्दु चरमपंथियों के बीच विवाद छिड़ गया था इसलिये हो सकता है कि हत्या पूर्वनियोजित थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.